मंगलवार, 27 मार्च 2018

सेवा ज्योति द्वारा श्री राधेश्याम आर मोरारका राजकीय महाविधालय झुझुनू में 44 लाख कि लागत से नये कमरो का निर्माण पुर्ण

 नवलगढ़ -झुंझुनू के प्रथम सांसद स्व. श्री राधेश्याम आर मोरारका जी के 95 वे जन्म दिवस पर सेवा ज्योति आर आर मोरारका चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री राधेश्याम आर मोरारका राजकीय महाविधालय झुझुनू में 44 लाख रू कि लागत से नये 3 कमरो व बरामदे का निर्माण किया
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमान दिनेष कुमार यादव जिला कलेक्टर श्रीमान मनीष जी अग्रवाल पुलिस अधिक्षक झुझुनूं श्रीमान सुदर्षन सिंह शेखावत डी जी एम द्वारिकेष, श्रीमान निरन्जनसिंह जी शेखावत ई स्टेट, कालेज प्राचार्य एस आर प्रेमी, श्री जितेन्द्र यादव मुख्य परियोजना अधिकारी, श्री सजंय शर्मा प्रसाषनिक अधिकारी डा0 मनोज जी कुल्हार, यशपाल जी सहित कालेज के व्याख्याताओ ने कार्यक्रम में भाग लिया
इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे जिला कलेक्टर श्रीमान दिनेष कुमार यादव ने स्व. श्री राधेश्याम आर. मोरारका जी के 95 वे जन्म दिवस पर श्री गौतम मोरारका जी को धन्यवाद देते हुये कहा कि शेखावाटी के जननायक स्व. श्री राधेश्याम आर. मोरारका जी को में नमन करता हुॅ स्व. श्री राधेश्याम आर. मोरारका ने अपने संसदीय काल में झुंझुनु क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया। आज भी उनके द्वारा आरम्भ की गई परियोजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है।
शेखावाटी के श्री गौतम मोरारका जी को में फिर से बधाई देता हुॅ कि अपने पिता के पदचिन्हो पर चलकर आज भी अपने क्षेत्र के लिए विकास की गगंा बनकर काम कर रहे है हर वर्ष की भॅाति इस वर्ष भी श्श्री राधेश्याम आर. मोरारका राजकीय महाविद्यालय, झुंन्झुनूश् के भवन का विस्तार कर 44 लाख रू कि लागत से नये कमरो व बरामदे का निर्माण  कर छात्र-छात्राओ को बैठने की नई सौगात दी 
श्रीमान मनीष जी अग्रवाल पुलिस अधिक्षक झुझुनूं ने स्व. श्री राधेश्याम आर. मोरारका के बैटे श्री गौतम आर मोरारका जी द्वारा किये गये विकास कार्यो का उल्लेख करते हुये कहा कि षिक्षा के क्षेत्र से जुड़कर युवाओ को आगे बढ़ने  का अवसर प्रदान कर षिक्षा में झुझुनू जिले को राजस्थान में नई पहचान दी है
कालेज प्राचार्य एस आर प्रेमी ने कहा कि श्री गौतम आर मोरराका जी ने इस विधालय को अपने परिवार का हिस्सा बना लिया जो समय समय पर कार्यक्रमो के माध्यम से विधालय को नई सौगात देते आ रहे है इस वर्ष उनके द्वारा विधालय परिवार को 44 लाख की लागत से कमरो व बरामदे का निर्माण कम समय में पुर्ण कर विधालय को सौगात दी उनके द्वारा किये गये इस नेक कार्य के लिए में मोरारका जी के व उनके परिवार के उज्जवल भविष्य कि कामना करता हुॅ।


Share This