शनिवार, 24 मार्च 2018

हर गांव से मिटाना होगा डेंगू का लार्वा -डॉ दीपा

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी-स्वास्थ्य दल आपके द्वार के तहत इन दिनों हर कस्बे गांव ढाणी गली गली में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए दवा का छिड़काव कर रही है घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को यह संदेश दिया जा रहा है कि खुले में पानी ना रखें कूलर और टंकियों में साफ सफाई रखें घर के आसपास गंदगी ना होने दें इस अभियान के तहत अचानक जयपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपखंड के हरियाणा बॉर्डर से सटे गांव दलेल पूरा का दौरा किया और ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग की टीम को सख्त आदेश दिया कि हर गली और नालियों में एम एल ओ का छिड़काव करें डॉ दीपा मीना ने कहां की अब हर गांव से डेंगू का लार्वा मिटाना होगा । मौसमी बीमारियों को देखते हुए स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान चल रहा है  जिसमें गुरुवार को जयपुर से चिकित्सा विभाग की टीम क्रॉस चेकिंग के लिए आई क्रॉस चेकिंग में काम संतोषप्रद मिला जिसमें डॉक्टर दीपा मीना स्टेट एपिडेमियोलोजिस्ट ,डॉक्टर कुलदीप जिला एपिडेमियोलोजिस्ट ,डॉक्टर हरीश कौशिक जिला माइक्रोबायोलॉजिस्ट, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर छोटे लाल गुर्जर ,आरा आर टी टीम प्रभारी खेतड़ी डॉक्टर महेंद्र सैनी, पीएचसी प्रभारी दलेलपुरा डॉक्टर रवि सैनी व सुनील सैनी उपस्थित रहे।

Share This