रविवार, 18 मार्च 2018

कवि सम्मेलन में ठहाको के साथ किया नववर्ष का आगाज

खबर -  पवन शर्मा 
सूरजगढ़ । भारतीय नववर्ष के आगमन पर नववर्ष स्वागत समारोह समिति कि ओर से दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रमों के तहत नव वर्ष को पूर्व संध्या पर शनिवार रात्री बुहाना चौराहे के पास उमाशंकर शुद्राणिया के नोहरे में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। कवि सम्मेलन का संचालन कर रहे नवलगढ़ के हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी ने संचालन के दौरान हास्य कविताओं व व्यंग्यों से दर्शको की शाबाशी बटोरी। वीर रस के कवि ब्यावर के श्याम अंगारा ने अपनी वीर रस और देश भक्ति से ओत-पोत रचनाओं का व्याख्यान कर दर्शको में देशभक्ति का जज्बा जगाया। आगरा की सुमन सोलंकी,गजेंद्र सिंह काव्य ,राजकुमार राज ने भी हास्य कविताओं व व्यंग्यों की प्रस्तुती देकर श्रोताओं के देर रात तक ठहाके लगवाए। इस अवसर पर खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष सेवाराम गु
प्ता , भाजयूमो जिला महामंत्री संजय गोयल ,रोशन जांगिड़ ,सजन अग्रवाल ,विनोद खेतान ,बाबूलाल डीडवानिया ,विकास शर्मा ,निर्मल झुंझुनूंवाला ,राजकुमार शर्मा ,नरेश नूनिया,विजय सिंघानिया ,कमल अग्रवाल,महेंद्र शर्मा ,अनिल बिलोटिया ,मनोज पुजारी ,संतोष कुमावत,कृष्ण सैनी ,संदीप शर्मा ,विपिन अग्रवाल ,मोनू खेतान ,शेखर शर्मा सहित काफी सांख्य में श्रोता मौजूद रहे। रविवार को कार्यक्रम  के दूसरे दिन युवाओ व हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओ ने बाबा शादीनाथ आश्रम से वाहन रैली निकाली। रैली को आश्रम के संत बबलूनाथ महाराज और राजेश नाथ महाराज ने भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया। रैली  आश्रम से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए श्रीश्याम मंदिर मंडी पर पहुंची जहां रैली का समापन हुआ।

Share This