सोमवार, 19 मार्च 2018

दिवंगत नेताओं की सेवाएं रखी जाएगी सदैव याद : सुंडा

स्व. किशनलाल डूडी के तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
चिड़ावा। भुकाना के पूर्व सरपंच स्व. किशनलाल डूडी की तृतीय पुण्यतिथि पर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रासिंह थी। अध्यक्षता स्व. डूडी की पुत्रवधु और भुकाना की सरपंच सुभितादेवी ने किया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा ने कहा कि स्व. डूडी जैसे किसान नेता, असल में नेता नहीं, बल्कि एक सेवक थे। उन्होंने गांव की सेवा की तो गांव ने भी उन्हें सम्मान देने में कसर नहीं छोड़ी। उन्हें लगभग तीन दशक गांव के सरपंच के रूप में मान दिया। लेकिन डूडी ने भी कभी भी गांव के विकास में राजनैतिक द्व्रेषता को आने नहीं दिया। यही कारण है कि उन्हें आज भी याद किया जाता है। साथ ही सुंडा ने कहा कि ये पुराने नेताओं की सेवाभावना का ही कमाल थी कि उन्हें फिर से गांव की सरपंचाई मिल जाती है। नहीं वर्तमान में तो दुबारा चुनाव जीतना तो दूर, लडऩा भी मुश्किल होता जा रहा है। इस मौके पर सुमित्रासिंह ने भी किसानों से जुड़ी बातें रखी और कहा कि किसानों को फ्री बिजली देने के लिए वे संघर्ष कर रही है। जिसके लिए उन्होंने सभी का सहयोग मांगा। इससे पहले अतिथियों के अलावा उनकी पत्नी सारादेवी, पुत्र  जयसिंह, रणवीर व मनोज डूडी व पुत्री कमला आदि ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान बजरंग चारावास, विजयपाल भाटीवाड़, विनोद झाझडिय़ा, सुनिल लांबा, महिपाल सरपंच गोवला, एडवोकेट सुरेंद्र बड़सरा, पंसस सुरेश बड़सरा, निरंजनसिंह सुलताना, राजकुमार मूंड चनाना, मोहरसिंह सोलाना, जयकरण धींवा चनाना, किठाना के पूर्व सरपंच उम्मेदसिंह, सूबेदार बनवारी, मनोज नेहरा व अंकुर धनखड़ किठाना आदि मौजूद थे।

Share This