शनिवार, 28 अप्रैल 2018

क्षेत्र के लोगों के लिए अब दिल्ली दूर नहीं : पूर्व विधायक दाताराम

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी। अब जल्द ही खेतड़ी क्षेत्र के लोगों के लिए दिल्ली आने-जाने का रास्ता सरल और सुगम होने वाला है। माउंडा ग्राम से हरियाणा सीमा के निजामपुर तक स्टेट हाईवे बनाया जाएगा। पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के राजस्थान आगमन पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री यूनुस खान ने राजस्थान में कई रोड का प्रस्ताव रखा था जिसमें बहुत सी रोड की स्वीकृति जारी कर काम अपनी प्रगति पर है। लेकिन कुछ रोड का काम अभी भी बकाया था जिसमें शुक्रवार रात्रि को  राजस्थान में 22 रोङों की एनआईटी स्वीकृति जारी की गई है जिसमें खेतड़ी को भी एक सौगात मिली है उपखंड के माउंडा से हरियाणा सीमा के गांव निजामपुर रोड तक स्टेट हाईवे 13 A, जिसकी लंबाई 11 किलोमीटर होगी तथा कुल लागत 2112 लाख की एनआईटी स्वीकृति जारी की गई है अब जल्द ही रोड का काम क्षेत्र के लोगों को काफी लंबे समय से खराब रोड के कारण आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब स्टेट हाईवे बनने क्षेत्र के लोगों को दिल्ली आने जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। और दिल्ली नजदीक लगने लगेगी।

Share This