बुधवार, 2 मई 2018

शिविर में 198 मामलों का हुआ निस्तारण

खबर - हर्ष स्वामी 
खेतड़ी नगर -गोठड़ा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र में बुधवार को एसडीएम संजय वासू के मुख्य आतिथ्य में न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ममता अवाना ने की। शिविर के दौरान ग्रामीणों ने अपी समस्याएं एसडीएम के समक्ष रखी जिस पर एसडीएम ने विभागिय अधिकारियों को समस्या निस्तारण करने के निर्देश दिए। एसडीएम संजयकुमार वासू ने बताया कि तहसीलदार बंशीधर योगी ने मौके पर ही राजस्व मामलो का निस्तारण किया। शिविर में नामांतरण के 17, खाता दूरस्ती के 9, सहमती खाता विभाजन के 10, सीमाज्ञान 2, प्रतिलिपि 22, नया राजस्व ग्राम प्रार्थना पत्र एक, 97 मामले अन्य जिसमें पेंशन के 31, जाति प्रमाण पत्र 32, मुलनिवास दस, जन्म-मृत्यू 12, खातेदारी के 12 मामलो का निस्तारण किया। इस मौके पर तहसीलदार रसद अधिकारी सुभाषचन्द, समाज कल्याण अधिक्षक दिलदारसिंह, पीएचईडी विभाग के जेईएन श्यामलाल, पंचायतिराज विभाग के एईएन महेंद्र मोरवाल, रसद विभाग के प्रवर्तन निरक्षक सुभाष चंद्र, कृषि विभाग के कृषि प्र्रयवेक्षक विद्याधरसिंह, पशुपालन विभाग के पश चिकित्सक डा. जितेंद्र सैनी, श्रम विभाग के जिला सलाहकार विनोद कुमार, सहकारिता विभाग के व्यवस्थापक शिशराम सैनी, विद्युत विभाग के एईएन घनश्याम नारवारा, चिकित्सा विभाग के बीसीएमओ डा. छोटेलाल गुर्जर, डा. रामकला यादव, रामनरेश शर्मा, सुमन, एएनएम सरोज,श्याम सुंदर शर्मा, सरोज, समाज सेवी बबलू अवाना, गोठड़ा उपसरपंच कृष्णकांत यादव, ग्रामसेवक दलीप सिंह आदि मौजूद थे।

Share This