गुरुवार, 3 मई 2018

2022 तक देश का हर घर होगा रोशन :- सांसद संतोष अहलावत

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के विकास के उद्देश्य व उनकी राष्ट्र विकास की नीतियों के क्रियान्यवन के बाद 2022 तक देश के हर घर में बिजली होगी और देश का हर घर रोशन होगा उक्त कथन सांसद संतोष अहलावत ने पंचायत समिति के जीणी गांव में 33 केवी जीएसएस के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद संतोष अहलावत ने कहा की देश के हर कोने और हर वर्ग के उत्थान व विकास के लिए भाजपा सरकार कार्य कर रही है चाहे वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हो या फिर सीएम वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार। देश के हर घर को रोशन करने की मुहीम को सही साबित करने के लिए केंद्र सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना चलाई जा रही है जिसके तहत भारत सरकार बिजली की गुणवत्ता बढाने के लिए देश भर में जगह नए फीडर ,नए पावर हाउस और नवीनीकरण करवा कर हर जगह घरो में विधुत कनेक्शन करने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्य अजा आयोग के अध्यक्ष व पिलानी विधायक सुंदरलाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा सरकार विकास के मामलों में 70 सालो तक देश पर शासन करने वाली कांग्रेस से काफी आगे है जिले में भाजपा सरकार ने चार सालो में ही इतने कार्य करवा दिए जो कांग्रेस 70 सालों तक ही नहीं करा पाई थी। दीनदयाल जीवन ज्योति योजना के अधिशाषी अभियंता झुंझुनू के अशोक चौधरी ,चिड़ावा के अधिशाषी अभियंता एमके. सिंघल ,भगीना सरपंच राजकुमारी बाना ,किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष छैलूराम भड़िया भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सरपंच प्रतिनिधि बानबीर भड़िया ,संदीप भड़िया के नेतृत्व में अतिथियों व जीएसएस के लिए भूमि दान करने वाले रामनिवास और मांगीलाल का ग्रामीणों ने अभिनंन्द किया। कार्यक्रम का संचालन सांसद पीआरओ अजय लुणायच ने किया। इस मौके पर विधुत विभाग के सहायक अभियंता एसके सिंह ,कनिष्ठ अभियंता मनीष चौधरी ,बल्लाराम मेघवाल ,पूर्व सरपंच अमीलाल भड़िया , संदीप कुमार ,कुलदीप यादव ,महेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। 

एक करोड़ 29 लाख की लागत से होगा निर्माण 
कार्यक्रम में शरीक  होने आये दीनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना के अधिशाषी अभियंता अशोक चौधरी ने बताया की जिले भर इस योजना से करोडो रुपयों की मंजूरी मिली है जिसके बाद जगह जगह नए जीएसएस का निर्माण कराया जा रहा है। जीणी गांव में भी एक करोड़ 29 लाख रुपयों की लागत से जीएसएस का निर्माण हो रहा है। इसके निर्माण के बाद इस फीडर से लगने वाले जीणी ,धिंधवा ,ढकरवाला ,घरडू सहित अन्य गांवो के किसानो और ग्रामीणों को बिजली की समस्या से निजात मिल जाएगी और इन गांवो में शहरों की भांति ही विधुत सप्लाई होगी।  

Share This