शुक्रवार, 4 मई 2018

बीएसटीसी परीक्षा में दिखेगा बदलाव,अलग पैट्रर्न पर होगी परीक्षा

बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)।बीएसटीसी परीक्षा में ओएमआर शीट पर परीक्षार्थी का फोटो और हस्ताक्षर के साथ ही रोल नंबर, नाम,  पिता और माता का नाम अंकित होगा। परीक्षार्थी को सिर्फ प्रश्न पत्र का सीरियल नम्बर और सीरिज लिख कर  हस्ताक्षर ही करने होंगे। रविवार को गोविंद गुरु जनजातीय विवि द्वारा आयोजित की जा रही बीएसटीसी परीक्षा में  यह एक नवाचार देखने को मिलेगा । इस प्रकार की यह पहली परीक्षा होगी। इस प्रकार के प्रयोग से परीक्षा में  परीक्षार्थी को न केवल समय की बचत होगी। वहीं बार रोल नम्बर और नाम लिखने में होने वाली गलती से भी बचा  जा सकेगा। यहीं नहीं इस प्रकार की प्रक्रिया से परिणाम भी जल्दी घोषित होगा। बस वीक्षक को ओएमआर शीट  परीक्षक को वितरण के दौरान विशेष सावधानी रखनी होगी। उल्लेखनीय है कि विवि स्तर पर परीक्षा, प्रश्न पत्र मुद्रण,  ऑनलाइन पेपर वितरण,मूल्यांकन सहित कई कार्य में नवाचार किया गया है, जिसके सार्थक परिणाम सामने आए हैं।  जिले के परीक्षा समन्वयक डॉ अभिषेक वशिष्ठ ने बताया कि रविवार को जिले में 21 हजार के करीब परीक्षार्थी  दोपहर 2 से 5 बजे तक 64 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन,केल्कूलेटर सहित अनेक  वस्तुओं पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षार्थी अपने  रोल नं के अलावा परीक्षा संबंधित सामग्री ही साथ ले जा पायेंगे। साथ  ही मूल आईडी ले जाना भी आवश्यक होगा। परीक्षा के सफल संचालन के लिये प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर दो से चार  कास्टेबल नियुक्त किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सभी केंद्र को क्रम अनुसार ही ओएमआर शीट पहुंचाई दी गई है।
डॉ वशिष्ठ ने बताया कि इस प्रकार के अभिनव प्रयोग का उद्देश्य परीक्षार्थियों की ओर से की जाने वाले गलतियों पर  अंकुश लगाना है। कई बार परीक्षा देने आने वाले विद्यार्थीे नाम और रोल नम्बर अंकन में गलती कर देते हैं।  ओवरराइटिंग से भी आएमआर शीट को रीड करने में दिक्कत आती है और परीक्षा परिणाम में देरी होती है। 

Share This