मंगलवार, 1 मई 2018

पोदार संस्थाओं में मनाया अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस

नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित पोदार जीपीएस अंगेजी माध्यम व पोदार एसकेपी टायनी टोडलर प्ले स्कूल, पोदार बीएड काॅलेज, पोदार हिन्दी माध्यम, पोदार प्राथमिक विद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस मनाया गया। यूनेस्को की सहयोगी अन्तर्राष्ट्रीय रंग मंच संस्था की सहयोगी अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य समिति ने 29 अप्रेल को नृत्य दिवस के रूप में स्थापित किया। एक महान रिफार्मर जीन जार्ज नावेरे के जन्म की स्मृति में यह दिन अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके मनाने का मुख्य उद्देष्य जनसाधारण के बीच नृत्य की महता का अलख जगाना, लोगो का विष्व स्तर पर इस ओर ध्यान आकर्षित करना है। जिससे लोगो में नृत्य के प्रति जागरूकता फैले, सन् 2005 में नृत्य दिवस को प्राथमिक शिक्षा  के रूप में केन्द्रित किया गया। 2007 में नृत्य को बच्चों को समर्पित किया गया है।  इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने नृत्य पर शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर निर्णायकों की प्रषंसा ली। पोदार जीपीएस प्राचार्य, पोदार हिन्दी माध्यम प्राचार्य एवं पोदार बीएड प्राचार्य एवं स्टाफ सदस्यों ने अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने  इन छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों को देखा और उनका उत्साहवर्धन किया। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार स्कूल एवं काॅलेज स्तर पर नृत्य कला को प्रोत्साहन देने के लिए प्रयासरत् है । इनका मानना है कि कला के क्षेत्र में यह एक विषिष्ट विद्या है जो कि शारीरिक व मानसिक रूप से बहुत जरूरी है। इससे हद्य को सुकून मिलता है और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस मनाने से प्रतिभाओं को आगे बढने का मौका मिलता है। जिससे देश  को अच्छे नृत्य कलाकार मिल सकें। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से देष में नृत्य कला को प्रोत्साहन मिलेगा। 



Share This