शनिवार, 26 मई 2018

तेतरवाल को जटिया से विदाई का तोहफा दिया शिष्यों ने

खबर -स्वाति शर्मा 
गुरु को इससे बड़ा तोहफा और क्या दे सकते है शिष्य 
मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है 
जटिया स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल हुए भावुक 
जटिया स्कूल का ऐतिहासिक परिणाम। विज्ञान व वाणिज्य दोनों वर्गों में।
जयपुर -बिसाऊ में चार साल पहले जिस विद्यालय में तेतरवाल के जॉइन के समय चार बोर्ड कक्षाओं में एक भी फर्स्ट डिवीजन नही थी उस विद्यालय में कल दो कक्षाओं के परिणाम में ही 78 फर्स्ट डिवीजन आ चुकी है। 4 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से ऊपर। 75 प्रतिशत से अधिक 41 विद्यार्थी प्राप्त कर चुके हैं। 41 वर्ष पुराना उच्चतम प्राप्तांक का आलम अली का रिकॉर्ड टूटा, पंकज नोवाल ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान बना दिया है। शायद वाणिज्य में जिले के राजकीय विद्यालयों का टॉपर, निजी को मिलाकर भी दूसरे या तीसरे स्थान पर है।
विज्ञान में 71 में से 69 प्रथम श्रेणी का भी नया कीर्तिमान बना है। इस विद्यालय की स्थापना व सीनियर होने से अब तक अधिकतम 71 छात्र 12 वी विज्ञान में परीक्षा में बैठे और सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया है। भामाशाह कमल पोदार ने जटिया स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य तेतरवाल को बधाई देते हुए अपनी पूर्व घोषणानुसार  रुपये के नगद इनाम देने की घोषणा की। 350000 रुपये के इनाम के हकदार हो चुके हैं ये विद्यार्थी, अभी दो कक्षाओं का परिणाम आना है बाकी है। तेतरवाल ने भामाशाहों के सहयोग , अभिभावकों के विश्वास व साथी स्टाफ मेम्बर्स को  इस बड़ी सफलता का श्रेय दिया है। आज कमलेश तेतरवाल इस स्कूल से  परताप पूरा में स्थानांतरित होकर जा चुके है और अब   प्रताप पूरा को एक ऐसी स्कू्ल बनाने में जुट गए है की जैसा तोहफा जटिया स्कूल ने दिया है वैसा ये स्कूल भी दे। तेतरवाल ने राजसमाचार को बताया की मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है। और गुरु को इससे बड़ा तोहफा और क्या चाहिए की उनके शिष्य हमेशा अव्वल रहे। 

Share This