गुरुवार, 24 मई 2018

विद्या भारती ने शानदार परीक्षा परिणाम की परम्परा को रखा कायम

माध्यमिक शिक्षा  बोर्ड, राजस्थान के 12वीं के परिणाम में मारी बाजी
सीकर । विद्या भारती पब्लिक स्कूल RBSC  सीकर का कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहने पर विद्यालय परिसर में जश्न मनाया गया।  यह जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशक डाॅ. बलवन्त सिंह चिराना ने बताया कि विज्ञान वर्ग में कुल 183 विद्यार्थियों में से 8 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त  कर  विद्यालय का गौरव बढ़ाया है, जिनमंे कंचन शर्मा ने 93.80, घनश्याम माहेश्वरी ने  93.60, योगेश कुमार वर्मा ने 92.40, सुरेन्द्र सिंह व कौशल्या कँवर ने 92 प्रतिशत, पंकज बरवड़ ने 91.20, गोपीराम ढ़ाका व गोविन्द सिंह ने 90.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।     44 विद्यार्थियों ने 80 से अधिक, 98 विद्यार्थियों ने 70 से अधिक अंक प्राप्त किये । वाणिज्य वर्ग में कुल 50 विद्यार्थियों में से 4 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। जिनमें भूमिका चैधरी ने 93.20, सुनिता सोनी ने 92.80, पूजा कुमावत ने 92 व अनुजा जोगानी ने 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।          11 विद्यार्थियों ने 80 से अधिक, 31 विद्यार्थियों ने 70 से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरवान्वित किया है। 

Share This