शनिवार, 16 जून 2018

पोदार जी.पी.एस. में बच्चों ने उठाया समर कैम्प का लुत्फ

नवलगढ़: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार जी.पी.एस. एवं पोदार एस.के.पी. टायनी टोडलर प्ले स्कूल अंग्रेजी माध्यम में समर कैम्प इन दिनों चल रहा है। समर कैम्प में पेंटिग्स, म्यूजिक डाॅंस, खेलकूद, आर्ट एण्ड क्राफ्ट तथा बच्चों की रूचि के अनुसार सभी प्रकार के काॅर्स उपलब्ध करवाये जा रहे है। जिसमें बच्चों के लिये फाईन आर्ट, टेलीग्राफी, बेस्ट आउट आॅफ बेस्ट, वाटर कलर, रंगोली, पेपर क्राफ्ट शामिल है जो बच्चों के मनपंसद होने के साथ-साथ लाभकारी भी है। षिविर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने अपनी रूचि अनुसार कोर्सों में नृत्य संगीत और षिल्प कला में भाग लेकर नृत्य की अनेक कलाओं, संगीत के वाद्य यंत्रों को बजाने और षिल्प कला में अपने हाथों का हुनर प्रदर्षन करते हुये टोकरी, हवा का पंखा, गुलदस्ते व घरेलू साज-सज्जा की अनेक वस्तु तैयार की। पोदार जी.पी.एस. एवं पोदार टाॅयनी टोडलर प्राचार्या सुश्री प्रेमलता ने इस समर कैम्प का अवलोकन किया तथा बच्चों द्वारा तैयार की वस्तुओं को देखा और उनका उत्साहवर्धन किया। समर कैम्प में आये हुये बच्चों ने स्कूल परिसर में वृक्षारोपण भी किया। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि इस प्रकार के समर कैम्पों के दौरान बच्चों को दूसरे बच्चों के साथ जुड़ने का मौका मिलता है और कुछ न कुछ सीखने को भी मिलता है। जिससे बच्चें ऐसे षिविरों में शामिल होकर आनंद की अनुभूति करते हंै।



Share This