मंगलवार, 31 जुलाई 2018

कलोठ खुर्द के कब्रिस्तान के पास बने कुँवे को तोड़ने का हुआ विवाद

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ - थाना इलाके के कुलोठ खुर्द में कब्रिस्तान के पास बने पुराने कुँवे को तोड़ने के बाद गांव में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो में नाराजगी पनप गई इसको लेकर गांव के लोगो ने थाने में राजेश कुमार जाट के खिलाफ वर्षो पुराने कूवे को तोड़ने का परिवाद देते हुए कार्रवाई की मांग की। थाने में परिवाद मिलले व गांव में तनाव की स्थिति को देखते एसएचओ कमलेश चौधरी ,चिड़ावा नायब तहसीलदार ज्वाला प्रसाद ,एएसआई राजेंद्र कुमार ,गिरदावर रामस्वरूप व पटवारी बलबीर मोके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समझाहिश का प्रयास किया।नायब तहसीलदार जवालाप्रसाद ने मौके पर मौजूद गिरदावर व पटवारी को मौका स्थल का नाप व पैमाइश करवाई जिसमे उक्त कुँवा राजेश कुमार की निजी खातेदारी की भूमि में होना पाया गया। नपती के बाद प्रसाशन ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले का निपटारा कराया।    

Share This