शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

पोदार संस्थाओं में मनाया कारगिल विजय दिवस

नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार द्वारा शुरू  की गई मुहिम ‘‘हमारे जवान- हमारी शान‘‘ के तहत पोदार जीपीएस प्रार्थना स्थल पर कारगिल विजय दिवस मनाया गया। यह कारगिल विजय दिवस प्रतिवर्ष 26 जुलाई को उन वीर शहीदों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने कारगिल युद्ध में अपने देश  की रक्षा के लिए लडते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे कर वीर गति को प्राप्त हुए। इस कारगिल विजय दिवस पर मुख्य अतिथि लेफिटनेट श्री सुभाष  मील थे। अध्यक्षता पोदार जीपीएस प्राचार्या  सोनिया मिश्रा ने की विशिष्ठ  अतिथि प्रधानाचार्य पोदार हिन्दी मीडियम स्कूल डाॅ पूनम चन्द जोशी  थे। पोदार जीपीएस प्राचार्य एवं पोदार हिन्दी माध्यम प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि का माला पहनाकर, साफा पहनाकर एवं स्कूली बच्चों द्वारा तैयार ग्रीटिग्स देकर स्वागत एवं सम्मान किया। पोदार जीपीएस की छात्राओं ने देश  भक्ति के गीतों के माध्यम से कारगिल शहीदों को याद किया। पोदार हिन्दी माध्यम प्रधानाचार्य ने कारगिल विजय दिवस पर विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। पोदार जीपीएस प्राचार्य ने विद्यार्थियों को कारगिल युद्ध की जानकारी देते हुए बताया कि यह युद्ध भारत पाकिस्तान के बीच 60 दिनों तक चला जिसमें लगभग 2 लाख भारतीय सैनिकों ने भाग लिया और 527 भारतीय सैनिकों ने देश  की रक्षा करते हुए वीरगति प्राप्त की। 
मुख्य अतिथि ले. सुभाष मील ने कारगिल युद्ध के बारें में जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्य के लिए भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन  विजय प्रारम्भ किया गया था और ऑपरेशन  विजय की सफलता के बाद इससे कारगिल विजय दिवस का नाम दिया गया। इस कारगिल विजय दिवस पर पोदार काॅलेज, पोदार टीटी काॅलेज, पोदार जीपीएस, पोदार एसकेपी टायनी टोडलर प्ले स्कूल, पोदार आईटीआई, पोदार हिन्दी माध्यम, पोदार प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया और कारगिल शहीदों को श्रृद्धाजली दी और उनको नमन किया। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार की हमेशा  से यही सोच रही है कि इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में देश  प्रेम की  भावना और सैनिक एवं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति आदर व सम्मान का भाव पैदा करना है। 


Share This