रविवार, 26 अगस्त 2018

श्रावणी पर्व मना ऋषियों व पितरो को किया नमन

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ । कस्बे के ब्राह्मण समाज के  बंधुओ ने रविवार को श्रावण मास के अंतिंम दिन के अवसर पर श्रावणी पर्व मनाया। कस्बे के विप्र बंधू सादिनाथ आश्रम पर बने प्राकृतिक तालाब में स्नान करते हुए आचार्य अभिषेक चौमाल के आचार्यत्व में सप्त ऋषियों के पूजा के बाद नए यगोपवीत को धारण किया। शादीनाथ आश्रम पर स्नान व श्रावणी कर्म करने के बाद विप्र बंधू ब्राह्मण सभा भवन में एकत्रित हुए यहां भी आचार्य अभिषेक चौमाल के आचार्यत्व में पूर्व पालिका अध्यक्ष हीरालाल जोशी ने भगवान परशुराम व सप्तऋषियों की पूजा करने के बाद 12 माह तक पहनने वाली यगोपवीत की पूजा कराई। इस दौरान आचार्य अभिषेक चौमाल ने बताया कि ब्राहमण समाज में श्रावणी पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है इस दिन समाज के लोग धारण की हुई यगोपवीत की पूजा अर्चना कर नए यगोपवीत को धारण करते है। इसके साथ ही विप्र बंधू सप्तऋषियों व अपने पितरों का पूजन करते हुए उन्हें नमन करते है। इस मौके पर पार्षद राकेश नांदवाला ,गोपाल शर्मा ,मनोज चौमाल ,मनोज धिंधवाल ,संदीप शर्मा ,रामगोपाल दाधीच ,शुशील काजड़िया ,संजय गुरु , संजय चोटिया ,रामस्वरूप काकोड़िया ,कपिल शर्मा ,गौरव गुरु ,विनय पांडे ,मनोज शर्मा सहित अन्य विप्र बंधू मौजूद थे।  

Share This