सोमवार, 17 सितंबर 2018

प्रशासनिक अधिकारी मिले रोड़वेज कर्मचारियों से

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी-खेतड़ी डीपो में कर्मचारियों द्वारा की जा रही हड़ताल को लेकर सोमवार को एसडीएम इंद्राज सिंह कर्मचारियो से मिले। इस दौरान एसडीएम ने खेतड़ी आगार का निरीक्षण भी किया। रोड़वेज कर्मचारियो ने बताया कि परिवहन मंत्री के साथ रोड़वेज कर्मचारियो का 27 जुलाई को एक समझौता हुआ था, जिसमें चार मुख्य मांगे सेवानिवृत कर्मचारियो का बकाया भुगतान, सातवे वेतन आयोग, नई भर्ती व नई बसों के संचालन को लेकर समझोता हुआ था, जिस पर कोई अमल नही किया गया। कर्मचारियों की मांगे नही माने जाने पर एटक अध्यक्ष शीशराम डूडी की अध्यक्षता में धरना दिया जा रहा है तथा रविवार रात से बसो का संचालन भी बंद कर दिया गया। रोडवेज बसो का संचालन बंद होने से यात्रियो को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है तथा डीपो के बाहर काफी भीड़ नजर आई। अपनी मागो को लेकर धरना दे रहे कर्मचारियो को करतार सिंह, बहादूर सिंह, सहीराम गुर्जर, विरेंद्र डागर, सरजीत, रोहिताश धायल, एटक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम गुर्जर ने सम्बोधित किया तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। 

Share This