शनिवार, 1 सितंबर 2018

शेखावाटी संत मंडल के आह्वान पर नवलगढ़ बाजार रहा बन्द

नवलगढ़ -फतेहपुर में कावड़ियों के साथ हुई मारपीट के विरोध में शेखावाटी संत मंडल के आह्वान पर आज नवलगढ़ कस्बा पूर्णतः बन्द रहा । जिसे लेकर सुबह से ही युवाओं की टोली ने बाज़ार में संपर्क किया व व्यापारियों ने बाजार बंद में पूर्ण समर्थन दिया । उसके बाद शेखावाटी संत मंडल के तत्वावधान में  सिद्धेश्वर धाम के महंत चेतनदास जी महाराज के नेतृत्व में नगरवासियों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी नवलगढ़ को ज्ञापन सोपा जिसमे तीन प्रमुख मांगे शेखावाटी संत मंडल द्वारा रखी गयी । कावड़ियों पर हुए हमले में 28 नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी, पुलिस द्वारा कावड़ियों के जुलूस पर किये गए लाठीचार्ज के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों की तुरन्त निलबंन की मांग साथ ही पुलिस अधिकारियों व कांस्टेबलों पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग रखी गयी । चेतननाथ महाराज ने बताया कि आज तो इस मांग के समर्थन में नवलगढ़ कस्बा बन्द रहा है लेकिन सरकार अगर ठोस कार्यवाही नही करती है तो इसके लिए पूरे राजस्थान में आंदोलन चलाया जाएगा ।
  इस अवसर पर विनय पोदार, बुलाकीदास शर्मा, गिरधारी लाल इंदौरिया, शिवरतन मुरारका, योगेंद्र मिश्रा, गौतम खंडेलवाल, राजकुमार जांगिड़, विजय सोती, विनीत घोड़ेला, अरविन्द शर्मा, रामधन खटाना, भीमसिंह बड़गुर्जर, सुरेश शर्मा नुआ, बंटी शर्मा, विशाल पंडित, सूर्यप्रकाश यदुवंशी, प्रकाश सैनी, विक्रम चोटिया, विकास मिश्रा, देवेंद्र रत्न, केतन शर्मा, यश मिश्रा, विक्की डिडवानिया, संदीप झाझड़िया, लालचंद ग्याड, दिलीप कुमावत, रवि जांगिड़, निर्मल अग्रवाल, चिंटू यादव, आशु शाह, विकेश शर्मा, रामकुमार शर्मा, महेश सैनी, माधव प्रसाद, बनवारी लाल, चंद्रप्रकाश शर्मा, गणेश वर्मा, चेतन शर्मा, रवि ढंड, जयंती बील, विजयसिंह शेखावत, रामगोपाल चोबदार, रतनलाल कुमावत, रवि सैनी सहित सैंकड़ो प्रबुद्धजन उपस्थित रहे ।


Share This