रविवार, 9 सितंबर 2018

मरूधर ट्रेडिंग शाॅप के सौजन्य से सिंघाना में प्लम्बरो की बैठक का हुआ आयोजन

खबर - हर्ष स्वामी 
बाजार की प्रतिस्पर्धा में घटिया सामान का प्रयोग नही करें
सिंघाना। कस्बे के कृष्णा मैरिज गार्डन में मरूधर ट्रेडिंग शाॅप के सौजन्य से प्लम्बरो की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एस्ट्राल पाइप्स कम्पनी के द्वारा प्लंबरो के सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं और उन्हें दुर करने के उपायों पर चर्चा की गई। बैठक में विशिष्ट अतिथि आनन्द मोदी, महावीर रहे। मुख्य अतिथि एस्ट्राल पाइप्स कम्पनी प्रतिनिधि आशीष शर्मा ने प्लंबरो को बताया कि पाईप फिटिंग चाहे बाथरूम की हो या किचन की। उनमें हमेशा अच्छी व विश्व स्तरीय क्वालिटी के पाइप व अन्य सामग्री का उपयोग ही करना चाहिए। उन्होने बताया कि पहले फिटिंग में जीआई पाइप्स का उपयोग किया जाता था और अब उनका स्ािान सीपीवीसी पाइप ने ले लिया है। सीपीवीसी पाईपो से फिटिंग करने पर समय की बहुत बचत होती है पहले जहां एक दिन में एक बाथरूम का काम एक प्लम्बर कर पाता था, वहीं सीपीवीसी पाइपो के कारण एक दिन में तीन बाथरूम की फिटिंग करना आसान हो गया है। मरूधर  ट्रेडिंग शाॅप के मालिक जगदीश स्वामी ने बताया कि बाजार की प्रतिस्पर्धा में किसी को घटिया सामान प्रयोग नही लेना चाहिए, बल्कि हमेशा श्रेष्ठ किस्म का चयन करना चाहिए। बैठक में राजेन्द्र जांगीड, नरेश स्वामी, अशोक, राजु, कालु समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

Share This