शनिवार, 22 सितंबर 2018

पोदार आई.टी.आई. में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती!

नवलगढ़: 17 सितम्बर, सोमवार को दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित कान्तिकुमार आर पोदार औद्योगिक प्रशिक्षण  संस्थान में विश्वकर्मा  जयंती मनाई गई। अध्यक्षता पोदार हिन्दी माध्यम के प्रधानाचार्य डाॅ. पूनम चन्द जोशी  ने की। कार्यक्रम की शुरूआत विष्वकर्मा भगवान के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। विश्वकर्मा  भगवान एवं मशीनों  की पूजा अर्चना की गई। पोदार आई.टी.आई. प्राचार्य बाबूलाल कुमावत ने आई.टी.आई. में संचालित पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जो विद्यार्थी इलेक्ट्रिशियन , फिटर, मैकेनिक डीजल, आर.ए.सी. में प्रशिक्षण  ले रहे है उन्हें भारतीय रेलवे, रोडवेज, बिजली विभाग, सैल, भैल, व्हीकल ऐजेसिंयों, एयर कंटीसनर कम्पनियों एवं आॅटो मोबाइल जैसी कम्पनियों में अनुदेशक  के रूप में नौकरियों में प्रथम प्राथमिता दी जाती है। साथ ही प्रशिक्षणार्थी  स्वयं का रोजगार प्रारम्भ कर सकते है। प्रधानाचार्य डाॅ. पूनम चन्द जोशी  ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों  को भगवान विश्वकर्मा  के आदर्शों  पर चलने के लिए कहा और अपने समय का सद्पुयोग कर अच्छे कर्म करने के लिए प्रेरित किया। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्तिकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार की हमेशा  से यही सोच रही कि आई.टी.आई. द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों के माध्यम से प्रषिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों के सरकारी व निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार पाने के बहुत सारे अवसर हैं। इसलिए विद्यार्थियों की इन पाठ्यक्रमों में अधिकाधिक रूचि लेनी चाहिए। जिससे विद्यार्थी आत्मनिर्भर बन सके। सभी स्टाॅफ एवं प्रशिक्षणार्थियों  को भगवान विश्वकर्मा  जयंती की शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं उन्हंे उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




Share This