शनिवार, 1 सितंबर 2018

आजादी के पर्व पर सदैव नई दिल्ली की राष्ट्रीय परेड़ में सलामी देकर शेखावाटी का मान बढ़ाने वाला गुड़ा का लाडला थानेदार रामकुमार मीणा नही रहे.....

खबर - विकास कनवा 
पैतृक गांव गुड़ा में सम्मान के साथ अंतेष्टि...... अंतिम यात्रा में उमड़े लोग.....
गुढा गौड़जी(चँवरा )झुंझुनू जिले का सबसे अधिक समय तक आजादी के दोनों पर्वो पर नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय परेड़ में शामिल होकर सलामी देने वाला 6 फुट 3 इंच का हट्टा कट्टा दिल्ली पुलिस का एएसआई गुड़ा निवासी रामकुमार मीणा हमारे बीच नही रहे। मृतक थानेदार के भाई एवं कॉंग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक प्रकाश मीणा एवं बिरजुराम मीणा ने बताया कि अल सुबह अचानक उनके दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें पोंख सीएससी ले जाया गया जहां उन्हें गम्भीर स्थिति में नीमकाथाना के कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुढ़ा गौड़जी एवं नीमकाथाना पुलिस भी घटना क्रम जायजा लेने पहुंची जहां चिकित्सकों ने मृत्यु का कारण हार्ट अटैक होना बताया। मृत्यु की खबर का पता लगते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है छोटे भाई लालचंद मीणा ने बताया कि रामकुमार मीणा हर वर्ष की तरह रक्षाबंधन पर बहिनों से राखी का दस्तूर निभाने छूटी आये थे। सभी बहनों से राखी बंधवा कर उन्हें उपहार देकर हंसी-ख़ुशी घर से विदा किया था। मंगलवार को उन्हें डयूटी पर जाना था रामकुमार मीणा सन 1989 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे। 29 वर्ष के कार्यकाल में वे दिल्ली के विभिन्न थानों में तैनात रहे पिछले काफी समय से वे अम्बेडकर पुलिस थाना के अंतर्गत ASI के पद पर चेक पोस्ट पर कार्यरत थे। रामकुमार मीणा के तीन पुत्र है सुभाष,मनीष,संदीप है। उनके पैतृक गांव गुड़ा में सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में गांव के लोग के अलावा विभिन्न गाँवो से लोग शामिल हुए वहीं दिल्ली पुलिस की यूनिट के अधिकारी एवं जवान भी गुड़ा गांव पहुंचकर मृत आत्मा को सलामी देते हुए श्रदा-सुमन अर्पित किये। उनकी अंतिम यात्रा में मीणा समाज के अलावा विभिन्न समाजो के प्रमुख लोग सरीक हुए। राष्ट्रीय आदिवासी श्री मीन सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा, मीणा समाज के तहसील अध्यक्ष हजारी लाल मीणा,पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, पूर्व राजस्थान विश्व विधालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रणवीर सिंह गुढ़ा, कोंग्रेस उधोग प्रकोष्ठ महासचिव प्रेमप्रकाश सैनी, कांग्रेस सेवादल झुंझुनू शहर के सुभाष स्वामी, राष्ट्रीय मीन सेना के कोषाध्यक्ष अविनाश मीणा छवासरी, अमित मीणा उदावास, रामनिवास जेरली, भोपाल सिंह मीणा मीना समाज के अध्यक्ष, डॉ भगवान सिंह मीणा,रिशाल मीना भाटीवाड, पूर्व तहसीलदार मंगलचंद सैनी,कोंग्रेस नेत्री मीनू सैनी,भाजपा नेता जगदीश गुर्जर,शीशराम राजोरिया,राम सैनी,सरपंच फूलचंद सैनी,युवा नेता महिपाल सिंह,श्रवण कुमार वैधय, महेन्द्र सिंह गुढ़ा, पूर्व शिक्षा बोर्ड के सचिव कुल्ड़ाराम सिलोलिया,पूर्व सरपंच दलीप सिंह,कर्मचारी नेता वीरेन्द्र मीणा झुंझुनू,कोंग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष राजपाल ग्रेट,पूर्व जिलाध्यक्ष बनवारी लाल मीणा,रत्नलाल जोधपुरा, नीमकाथाना एस. एन. के.पी. कॉलेज के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा,पूर्व अध्यक्ष कपिल देव, डॉ. सांवरमल सैनी,बाबा जगदिशानंद,विश्व हिंदू परिषद के श्रीराम भारती,बीजेपी नेता हरिसिंह गोदारा, राजेश कावंत, राजू भाट, राकेश मीना नयाबास,मीन सेना के राजेश कावंत, पीसीसी महा मंत्री विजेन्दर इंद्रपुरा, कांग्रेस नेता ताराचंद गुप्ता, कांग्रेस नेता रविन्द्र बडाना,नायक समाज के जिलाध्यक्ष नंदू नायक सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगो ने गहरी सवेंदना प्रकट करते हुए  भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Share This