शनिवार, 1 सितंबर 2018

विश्व प्रसिद्ध मूक रामलीला को बचाने के लिए निकाली रैली

खबर - मनोज मिश्रा 

बिसाऊ -लक्ष्मीपत सिंघानिया एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने विश्व की विश्व प्रसिद्ध मूक रामलीला को बचाने के लिए और बिसाऊ को हेरिटेज सिटी बनाने के लिए मलसीसर बस स्टैंड से नगरपालिका तक निकाली रैली नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार रंगा को दिया ज्ञापन ज्ञापन जिला कलेक्टर. सांस्कृतिक एवं पर्यावरण मंत्री Krrish चंद्रकोर राज्य मंत्री सुरेंद्र पाल टीटी ग्रामीण पंचायती राज मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवा झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत के नाम दिया ज्ञापन यह मूक रामलीला विश्व में बिसाऊ जिला झुंझुनू राजस्थान आयोजित होती है पिछले 175 वर्षों से लगातार कलाकारों ने अपने अभिनय से हाव भाव से इस लिला को संपन्न करते हैं इस रामलीला में किसी भी तरह का संवाद बोला नहीं जाता है यह एक खुले मैदान में हाव भाव नृत्य तथा वाद्य यंत्रों के माध्यम से संचालित की जाती है इस लीला में रावण वध का दहन विजयदशमी को नहीं करके अश्विनी शुक्ल चतुर्दशी को किया जाता है यह मूक  रामलीला विश्व में अपने आप में एक अनूठी रामलीला है बिसाऊ वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से इस लीला को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रही है. जो 6 सितंबर को आयोजित की जाएगी जिसमें काफी संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे और नेतागण भी उपस्थित रहेंगे

Share This