सोमवार, 1 अक्तूबर 2018

आदिवासी मीणा सेवा संस्थान की बैठक आयोजित

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी। जिला आदिवासी मीणा सेवा संस्थान तत्वाधान में  बैठक भेरू घाट में जिला अध्यक्ष भोपाल सिंह मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई । जिला कार्यकारिणी  निम्न प्रस्ताव पास किए जिनमें धानका व नायक समाज को अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र पर रोक लगाई जाए ,आदिवासी मीणा समाज जिला झुंझुनू में एक ही संस्था है इसके अलावा कोई संस्था रजिस्टर्ड नहीं है, समाज एकजुट है एवं किसी राजनीतिक पार्टी से प्रेरित नहीं है। इस दौरान जिला कार्यकारिणी ने अध्यक्ष राजेश मीणा जोधपुरा ,उपाध्यक्ष मांगीलाल शीथल ,उपाध्यक्ष टोडा राम हासलसर ,महासचिव श्री राम ,सचिव केसरदेव, प्रचार मंत्री भोलाराम जेतपुरा तहसील कार्यकारिणी का गठन किया है। दूसरी ओर मीणा समाज के तहसील उदयपुरवाटी अध्यक्ष हजारी लाल गुड़ा ने बताया कि मेरे को तथा तहसील कार्यकारिणी को किसी प्रकार की सूचना नहीं है और तहसील अध्यक्ष का कार्यकाल भी पूरा नहीं हुआ है तथा वर्तमान अध्यक्ष की गैरमौजूदगी में अध्यक्ष बनाना गलत है। इस दौरान डॉक्टर भगवान सिंह मीणा, मुख्य महासचिव रामनिवास मीणा खेतड़ी, महासचिव सुरेश प्रतापपुरा ,जिला उपाध्यक्ष सियाराम, पी डी  जोधपुरा, कूड़ा राम, वेद प्रकाश ,संरक्षक सुरजाराम,  कल्याण सिंह ,रामधन सिंह ,राम सिंह सहित आदि थे।

Share This