रविवार, 25 नवंबर 2018

सड़क व शिक्षा की सुविधा नही होने से परेशान ग्रामीणों ने दी मतदान बहिष्कार करने की चेतावनी

खेतड़ी -उसरियां की ढाणी में सड़क, शिक्षा व चिकित्सा सुविधा नही होने से परेशान ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने बताया कि उसरियां की ढाणी करीब 320 मतदाता है ओर किसी ने भी मतदान प्रक्रिया में भाग नही लेने का निर्णय लिया है। ग्रामीण हरिओम सिंह, अमित सिंह ने बताया कि ढाणी को बसे हुए सैकडो साल हो गए , लेकिन आज तक राज्य में बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाने वाली पार्टीयों के नेताओं ने ढाणी की तरफ ध्यान नही दिया, जिससे विकास के नाम पर ढाणी उसरियां की पूरी तरह से पिछड़ गई है। गांव में शिक्षा के नाम पर मात्र उच्च प्राथमिक तक स्कूल है इसके बाद छात्राओं को उच्च शिक्षा दिलाने की बजाय पढ़ाई बंद करवा दी जाती है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में शिक्षा के अवसर नही होने व सुनसान कच्चा रास्ता होने के कारण परिजने अपनी बेटियों को आगे पढ़ाना मुनासिब नही समझते है। इसके अलावा चिकित्सा सुविधा नही होने व गांव में मोबाइल कम्पनी का टावर नही होने से काफी परेशानी उठानी पडती है। ढाणी में मोबाइल टावर नही होने परिचितों से बात करने के लिए पहाड़ी पर चढ़ना पड़ता है। इस मौके पर धर्मवीर सिंह, अमित सिंह, जनक सिंह, मैनपाल सिंह, नगेंद्र सिंह, चरतसिंह, विजेंद्र सिंह, रतिराम सिंह, कैलाश देवी, सुरेश देवी, रेखा देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Share This