शुक्रवार, 9 नवंबर 2018

दीपावली सजावट में नेताजी सुभाष मार्केट रहा प्रथम

खबर - पंकज पोरवाल 
 भीलवाड़ा। दीपावली के अवसर पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन द्वारा सामुहिक सजावट को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से आयोजित दीपावली सजावट प्रतियोगिता-2018 का प्रथम पुरस्कार नेताजी सुभाष मार्केट, द्वितीय पुरस्कार सदर बाजार व महाराणा मार्केट तथा सार्वजनिक स्थल के लिए गोलप्याऊ चैराहे को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। प्रदेश संयोजक गोपाललाल माली ने बताया कि इन्द्रा सोनी की अध्यक्षता में गठित निर्णायक मण्डल के सदस्यों मनोहर लाल लखारा, रामस्वरूप राठी, वैभव बोहरा, रजनीश वर्मा, संजय औदिच्य, अर्चित चैधरी व लता अग्रवाल द्वारा शहर के श्रेष्ठ बाजारों व प्रतिष्ठानों का सजावट के लिए चयन किया गया। बाजार सजावट में तीसरा स्थान बालाजी मार्केट का रहा। व्यक्तिगत सजावट के लिए हाई होप शास्त्री नगर प्रथम, रणबंका रिसोर्ट द्वितीय स्थान पर रहा। तीसरे नम्बर पर तनिष्क ज्वैलर्स को चुना गया। सार्वजनिक स्थल में राजीव गांधी सर्कल द्वितीय और कुंभा सर्कल चैराहा को तृतीय पुरस्कार मिला। व्यक्तिगत सजावट में सावत्ना पुरस्कार के लिए मानवी टेंट व राधे टेंट हाउस का चुनाव किया गया। भीलवाड़ा जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द कुमार चैधरी ने बताया कि निर्णायक मण्डल की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार सभी विजेताओं को आगामी कार्यक्रम में पुरस्कार के रूप में ट्राॅफी व प्रशंसा पत्र दिये जायेंगे। विजेताओं को पुरस्कार एल.एन.जे. गु्रप के सहयोग से प्रदान किये जायेंगे। इस अवसर पर निर्णय मण्डल की बैठक में यूनेस्को के सचिव ललित अग्रवाल व यूनेस्को यूथ क्लब के सचिव संजय शर्मा पदेन सदस्य के रूप में उपस्थित थे।

Share This