बुधवार, 29 मई 2019

किसानों से अत्याचार बंद करें सरकार : विधायक पूनिया

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़। राज्य में कॉंग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद से ही किसानों का शोषण व अत्याचार बढ़ा है उक्त कथन विधायक शुभाष पूनिया ने बुधवार को पंचायत समिती में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहे । विधायक पूनिया ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार द्वारा किसानों को बिजली बिल में जो अनुदान दिया जाता था उसको खाते में डालने का काम कर कांग्रेस ने काश्तकारों व किसानों के साथ अन्याय किया है। इसके साथ साथ विधायक सुभाष पूनिया ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं को चयन कर वीसीआर भर रहे है। जिसका हम घोर विरोध करते हैं। अगर बिजली विभाग अपना रवैया नहीं सुधरेगा तो भाजपा कार्यकर्ता व किसान  सड़कों पर उतरकर विरोध जताएंगे। पूर्व जिला परिषद सदस्य राम अवतार धोलिया ने कहा कि पूर्व सरकार ने किसानों को लोड बढ़ाने की छूट दी थी। जिसके आधार पर किसानों ने लोड बढ़वा लिया था। मगर वर्तमान सरकार किसानों के बढ़े हुए लोड के अनुसार ट्रांसफार्मर नहीं लगा रही है। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधान अनिल ठोलिया के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम अभिलाषा पूनिया को दिया । इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावण्डिया  जिला परिषद सदस्य सोमबीर लांबा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रतन सिंह तंवर, पंचायत समिति सदस्य रतन सिंह, मूलचंद, बुटीराम धर्मेंद्र् भूरीवास सहित काफ़ी संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Share This