शनिवार, 19 अक्तूबर 2019

पोदार जी.पी.एस में मनाया गया विश्व हस्त धुलाई दिवस

नवलगढः दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार जीपीएस व पोदार एस के पी टायनी टोडलर प्ले स्कूल में विश्व  हस्त धुलाई दिवस मनाया गया। इस दिन लोगो में हाथ धोने के प्रति जागरूकता  फैलाने के उद्देष्य से छात्रों को अभियान से परिचय कराया गया। कुछ महत्वूपूर्ण कार्य करने के पहले  हाथ धोना बहुत महत्वपूर्ण है। विद्यालय में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को हाथ धोने का महत्व बताया जिसमें भारतीयों के लिए यह विषेषरूप से महत्वपूर्ण बताया है क्योंकि यहां हाथ से ही खाना खाने की संस्कृति है। नन्हें मुन्ने बच्चे हस्त प्रक्षालन दिवस पर प्रेरक की भांति है इस अवसर पर पोदार जीपीएस प्राचार्या श्रीमती सोनिया मिश्रा, पोदार एसकेपी टायनी टोडलर प्राचार्य सुश्री प्रेमलता ने विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस पर हाथ धोने को स्वच्छता का मूल मंत्र बताया है। 
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि बच्चों में बचपन से ही ऐसे संस्कार डालने बहुत जरूरी है जिससे बच्चें सफाई के प्रति सजग रहें। 

Share This