मंगलवार, 8 जून 2021

कोरोना के बीच रक्तदान करने उमड़े युवा, 214यूनिट रक्त संग्रहित


खबर - स्वप्निल सक्सेना 

रक्तदान शिविर में शिक्षाविद् डॉ. बलवंतसिंह चिराना ने 22वीं बार किया रक्तदान

चिराना:- कस्बे के सीताराम मेवादेवी विश्राम गृह में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ सरपंच राजेंद्रसिंह शेखावत व सीएचसी प्रभारी डॉ. श्यामप्रतापसिंह शेखावत ने किया। कोरोना काल में पहली बार चिराना में लगे रक्तदान शिविर में युवाओं का गजब उत्साह देखने को मिला। शिविर में आई 2 टीमों ने कुल 214 यूनिट रक्त संग्रहण किया। मुख्य अतिथि नवलगढ़ एसडीएम दमयंती कंवर ने कहा कि ग्रामीण अंचल में कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों में रक्तदान शिविर का आयोजन बहुत ही सराहनीय कार्य है। एसडीएम दमयंती कंवर ने रक्तदाताओं की हौसला आफजाई की और प्रशस्ति पत्र वितरित किए। बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़ ने कहा कि रक्तदान करना किसी तीर्थ से कम नहीं है। 



शिविर में शिक्षाविद डॉ. बलवंतसिंह चिराना ने भी रक्तदान किया। फाउंडेशन के अंकित शर्मा, करणवीरसिंह व अंकित पारीक ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर पार्षद तेजस छींपा, अरविंद जोया, राजू गुर्जर, विनोद पारीक, रक्तदाता बीएल मील, नरेंद्रसिंह शेखावत, श्रीराम जांगिड, बाबूलाल पारीक, नरपतसिंह बारवा, मुकेश अग्रवाल, राजवीर सिंह, अमरीष मीणा, राजेंद्र सैनी डीलर, हनी सिंह, बाबूलाल सैनी, अशोक शर्मा चिड़ावा, कालू सैनी, इलियास गौरी, श्यामसुंदर जांगिड़, राकेश चेजारा, सुरेंद्र तंवर, दिनेश ओलखा, मुकेश सैनी दादा, महेंद्र छिनवाल, राकेश भाटलिया, संदीप सैनी, राकेश कल्याण ,शक्तिसिंह शेखावत, सुनील वर्मा, अमित पारीक समेत काफी लोगों ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया। 



Share This