रविवार, 27 मई 2018

डीवीपी में अखिलेश चौधरी और सौरव रहे टाॅपर


खबर - प्रेम रतन 
डूण्डलोद! शनिवार  को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा  बोर्ड द्वारा घोषित बारहवी के  नतीजों में स्थानीय डूण्डलोद विद्यापीठ में वाणिज्य वर्ग में अखिलेश चौधरी  और विज्ञान वर्ग में सौरव धानिया ने स्कूल टाॅपर होने का गौरव प्राप्त किया है। विज्ञान में प्रिया रेवाड़ एवं साक्षी नाटाणी दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे जबकि वाणिज्य वर्ग में रिया मुरारका एवं अभिषेक अग्रवाल ने दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य सतीश चन्द्र कर्नाटक ने बताया कि शनिवार को घोषित रिजल्ट में विद्यापीठ के 12 छात्रों ने 80 प्रतिशत  से अधिक अंक प्राप्त किये जबकि 50 छात्र प्रथम श्रेणी से  एवं 9 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुये है। विषय वार टाॅपर छात्रों में आईपी में साक्षी नाटाणी ने 98, अर्थशास्त्र  में अभिषेक अग्रवाल ने 97, शारीरिक षिक्षा में अखिलेष चैधरी ने 97, बिजनस स्टडी में रिया मुरारका ने 95, केमिस्ट्री एवं गणित में सौरव धानिया ने क्रमषः 92 एवं 91, बायालोजी में प्रिया रेवाड ने 86, लेखाषास्त्र में नितिन बेरीवाला ने 85 फिजिक्स में मनोज कुमावत ने 84 एवं अंगे्रजी में प्रिया रेवाड ने 83 प्रतिषत अंक हासिल किये। आईपी में 17 छात्रों एवं शारीरिक षिक्षा मे 9 छात्रों को 90 प्रतिशत  से अधिक अंक प्राप्त हुये है। बारहवीं बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने विषयवार 118 विषिष्ट योग्यता हासिल की है। प्रबन्ध समिति के सदस्यों, प्राचार्य एवं स्टाॅफ सदस्यों ने सफल छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।





Share This