बुधवार, 30 मई 2018

अवैध खनन के मामले में वन विभाग के रेंजर रणवीर सिंह ने की कार्रवाई

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती गांव गोरीयां धनावता की पहाड़ियों में पिछले काफी समय से चल रहा है अवैध खनन के खबर के बाद वन विभाग के अधिकारी के नींद उड़ गई।वन विभाग के अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए। अवैध खनन के मामले में गोरिया निवासी सज्जन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया। ₹15000 का जुर्माना वसूला गया। आगे के लिए पाबंद किया गया है। राजसमाचार के उदयपुरवाटी संवादाता ने प्रमुखता से उठाया था। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया है स्थानीय लोगों को आगे के लिए पाबंद कर दिया गया है अवैध सड़क बनाकर अवैध खान बना रखी थी उस सड़क को हटा दिया गया है। अब देखना यह है क्या आखिर खनन बंद होता है या नाममात्र की कार्रवाई पर ही विराम लग कर फिर से खनन चालू हो जाएगा।

Share This