बुधवार, 16 मई 2018

देश में कहीं भी इलाज करा सकेंगे रेल कर्मी

बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना सबसे पहले रिटायर्ड रेल कर्मचारी, अधिकारी व उनके परिवार के सदस्यों के लिए लागू किए जाने की आवश्यकता है। इस बात को रेलवे प्रबंधन ने भी स्वीकार किया है। इसके लिए कर्मचारियों के सीटीएसई कार्ड तैयार होंगे। सबसे पहले स्कीम रिटायर्ड रेल कर्मचारी, अधिकारी व उनके परिवार के सदस्यों के लिए लागू किए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए सबसे पहले सीटीएसई कार्ड बनाने का काम पहले शुरू किया जाएगा। इसके लिए उन सभी लोगों को अपने-अपने कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा। 
इस फैसले से बेहतर इलाज मिलेगा कर्मचारियों को 
सुप्रीम कोर्ट का आदेश लागू होने पर 13 लाख रेलकर्मियों व उनके परिवारजनों को आवश्यकता पडऩे पर देश के किसी भी प्राइवेट अस्पताल में बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। साथ ही इलाज के लिए अपने घर के पास के प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाया सकेंगे। -अनिल व्यास,कार्यकारी अध्यक्ष एनडब्लूआरयू

Share This