मंगलवार, 29 मई 2018

विद्या भारती का नमन अग्रवाल 97.80 प्रतिशत के साथ सीकर टाॅपर ,सफलता की परम्परा कायम

खबर - अनिल मिंतर 
सीकर -तोदी नगर स्थित विद्या भारती पब्लिक स्कूल (सीबीएसई) के छात्र नमन अग्रवाल ने सीबीएसई परीक्षा परिणाम में 97.80 प्रतिशत  अंक प्राप्त कर सीकर शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्या भारती के विद्यार्थियों ने सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर विद्यालय ही नहीं अपितु सीकर का नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करवाया। कार्यकारी निदेशक शिवानी  चिराना ने शुभकामनायें देते हुए बताया कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा  बोर्ड नई दिल्ली द्वारा घोषित 10वीं परीक्षा परिणाम में विद्या भारती के छात्रों ने हर वर्ष की भाँति अपनी सफलता की परम्परा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी सफलता का ग्राफ बरकरार रखते हुए नमन अग्रवाल ने 97.80 प्रतिशत के साथ सीकर में टाॅप रेंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। दीक्षा गढ़वाल ने 96.60 प्रतिशत , दिव्या शर्मा ने 94.60 प्रतिशत  अंक प्राप्त किये है।  12 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत  से अधिक, 12 विद्यार्थियों ने 85 से 90प्रतिशत , 22 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत  से अधिक अंक एवं 84 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की। संस्था निदेशक  डाॅ. बलवन्तसिंह चिराना ने विद्यार्थियों के शानदार एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए षिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि इस सफलता का श्रेय शिक्षकों  के कुशल मार्गदर्शन  एवं विद्यार्थियों के परिश्रम को जाता है। प्रशासक  धीरज कँवर द्वारा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया। 

Share This