खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी कस्बे के वार्ड नंबर 2 में सात दिवसीय पापटवाण क्रिकेट क्लब महाकुंभ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश सैनी रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एडवोकेट मोतीलाल सैनी व हजारीलाल रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रेमप्रकाश सैनी ने फीता काटकर किया इसी के साथ प्रेम प्रकाश सैनी ने खिलाड़ियों को कहा है खेलों के माध्यम से आगे बढ़ो और युवाओं को तराशकर ऊंचाइयों की ओर हम ले जाएंगे। प्रथम मैच फाइव स्टार व एम एस कटारिया इन दोनों के बीच खेला गया जिसमें फाइव स्टार टीम विजेता रही।एम एस कटारिया टीम विजेता रही।ट्रैफिक मैच में विजेता टीम उपविजेता टीम को विजेता टीम के लिए ₹3100 का नगद पुरस्कार रखा गया है।उप विजेता टीम के लिए ₹11000 का नगद पुरस्कार रखा गया है। दौरान कार्यक्रम में बीरबल सैनी, राधेश्याम सैनी, छीतरमल सैनी,महेंद्र सैनी,औकार मल सैनी, जगदीश प्रसाद सैनी ,मखनलाल सैनी ,नरेंद्र कुमार सैनी, शिवराम सैनी ,शिवपाल सैनी ,मदन लाल, सैनी, नागरमल सैनी,प्रकाश सैनी, रामस्वरूप सैनी, इन्दराज संजय जगदीश विकास सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Sports
Udaipurwati