शनिवार, 2 जून 2018

अकीदत के साथ अदा की रमजान के तीसरे जुम्मे की नमाज

खबर - मोहम्मद आरिफ चंदेल 
इस्लामपुर. रमजान माह के मुकद्दस महीने में शुक्रवार को मुस्लिम भाइयों ने रमजान माह के तीसरे जुम्मे की नमाज पूरी अकीदत केसाथ अदा की। जुम्मे की अजान लगते ही मुस्लिम भाइयों का सैलाब नमाज के लिए मस्जिदों की ओर उमड़ पड़ा। बडों के साथ-साथ नन्हें-मुन्नें भी मस्जिदों की ओर दौड़ते नजर आए। देखते ही देखते मस्जिदें नमाजियों से पूरी तरह भर गई और नमाजियों की तादाद ज्यादा होने से मस्जिदों की छतों पर भी नमाज अदा की गई। नमाज से पहले इमाम साहब ने अपनी तकरीर में रोजे के महत्तव और जकात के अरकान के बारे में विस्तार से बताया। जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों ने जकात व खैरात देकर गरीबों व मिस्कीनों की मदद की। जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज मौलाना मुस्तफा व मदीना मस्जिद में जुम्मे की नमाज मौलाना उमर ने अदा करवाई। नमाज के बाद रब की बारगाह में दुआ की गई। रमजान में जुम्मे का विशेष महत्तव होने के कारण बच्चों ने भी जुम्मे का रोजा रखकर शाम को इफ्तार किया। 


Share This