Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

योग दिवस साधना संकल्प शिविर का किया आयोजन

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी।बहरोड़ पतंजलि योग समिति , भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं   महर्षि विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय योग साधना एवं संकल्प शिविर का भव्य आयोजन शनिवार को गांव गाधोज के महर्षि विद्या मन्दिर में किया गया जिसमें पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी विद्यारत्न शास्त्री ने विद्यार्थी जीवन मे योग की महत्ता को समझाते हुए योगिक क्रियाओं का अभ्यास करवाया ।शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर  व दीप प्रज्वलित कर किया गया । शिविर में पतंजलि महिला योग समिति की तहसील प्रभारी अनुपमा शर्मा ,  योग कुमारी रक्षिता यादव निर्मल कौशिक, सरपंच राजवीर यादव , धर्मपाल यादव , अभय सिंह पंच ,नरेंद्र यादव , शाला प्रबंधक लेखराज यादव , रमेश यादव , प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ  व सभी बच्चे मौजूद रहे । अन्त में अनुपमा शर्मा ने सभी से नियमित योग करने की अपील की व शाला प्रधानाचार्य ने सभी का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया ।