खबर - विजेंद्र मेहता
बगड़। राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम अपना बच्चा अपना विधालय के तहत बगड़ कस्बे कि शहीद प्रशांत बुन्देला राजकीय माध्यमिक विद्यालय मे नव प्रवेश वाले बच्चौ का मालार्पण व मिठाई खिलाकर स्वागत किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक रमेश कुमार राव व विशिष्ट अतिथि विश्वम्बरलाल रहे । कार्यक्रम मे प्रदीप झाझङिया, अनुपमा जोशी,रामसिंह सैनी,विमला,प्रमोद महला, औमप्रकाश सैनी मौजुद रहे वही कार्यक्रम का संचालन मनजीत चौधरी ने किया । विधालय स्टाफ ने नामांकन बढाने के लिए घर घर जाकर प्रचार प्रसार किया व मुख्य मार्गो पर फ्लेक्स बोर्ड लगाये ।