नवीनतम



गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

राजस्थान में 85 हजार से अधिक पदों पर निकलेगी भर्ती | Recruitment will come out for more than 85 thousand posts in Rajasthan

राजस्थान में 85 हजार से अधिक पदों पर निकलेगी भर्ती | Recruitment will come out for more than 85 thousand posts in Rajasthan

 


मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा देंगे युवाओं को बड़ी सौगातें, 15 हजार से अधिक युवाओं को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, 85 हजार से अधिक पदों पर निकलेगी भर्ती

जयपुर,। राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के क्रम में मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा गुरूवार (12 दिसम्बर) को जोधपुर के मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन में शिरकत करते हुए युवाओं को कई बड़ी सौगातें देंगे।


     इस उत्सव में मुख्यमंत्री प्रदेशभर में 15 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए 85 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत करेंगे। युवाओं के रोजगार के सपने को पूरा करने में ये नियुक्तियां एवं विज्ञप्तियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और ‘सुराज संकल्प’ की दिशा में अहम कदम साबित होंगी। उल्लेखनीय है कि निरंतर रोजगार उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के क्रम में राज्य सरकार द्वारा पूर्व में आयोजित दो मुख्यमंत्री रोजगार उत्सवों में हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं।


      शर्मा 4 हजार 10 स्कूलों में 8 हजार 20 स्मार्ट क्लास रूम, ई-पाठशाला एवं विद्या समीक्षा केन्द्र, लर्न, अर्न एण्ड प्रोग्रेस प्रोग्राम, राजस्थान टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना, स्पोर्टस लाइफ इंश्योरेंस स्कीम एवं बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम का शुभारम्भ करेंगे। इससे प्रदेश में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा से जुड़ने के सुअवसर मिल सकेंगे। उत्सव के दौरान  शर्मा 155 स्टार्टअप को फंडिंग, 1 लाख 25 हजार छात्राओं को साइकिल, 75 हजार 325 विद्यार्थियों को व्यवसायिक टूल किट, 23 हजार 100 विद्यार्थियों को टैबलेट और 21 हजार बालिकाओं को स्कूटी भी वितरित करेंगे।


     उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार अपनी पहली वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण के साथ ही युवाओं, किसानों, महिलाओं व श्रमिकों को विशेष सौगातें देने जा रही है। इन सौगातों से इन वर्गों का सशक्तीकरण होने के साथ-साथ विकसित राजस्थान-2047 की मजबूत नींव भी तैयार होगी।


#RajasthanGovtJobs

#RajasthanJobs

#RajasthanEmployment

#RajasthanJobAlerts

#GovtJobsRajasthan

#RajasthanSarkariNaukri

#SarkariJobsRajasthan

#RajasthanRecruitment

#RajasthanJobUpdates

#RajasthanGovernmentJobs

#JobAlertRajasthan

#RajasthanSarkariResult

#RajasthanJobVacancies

#SarkariNaukriRajasthan

#RajasthanPublicService

मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला  | दुर्घटना की उच्च स्तरीय जाँच होगी  | DCP ईस्ट को सौंपी जाँच की ज़िम्मेदारी

मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला | दुर्घटना की उच्च स्तरीय जाँच होगी | DCP ईस्ट को सौंपी जाँच की ज़िम्मेदारी

 


मुख्यमंत्री के क़ाफ़िले में रांग साइड से तेजी से आती हुई गाड़ी के कारण घटित दुर्घटना

दुर्घटना की उच्च स्तरीय जाँच होगी, DCP ईस्ट को सौंपी जाँच की ज़िम्मेदारी

जयपुर। पुलिस मुख्यालय द्वारा राजधानी जयपुर में बुधवार दोपहर को मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के क़ाफ़िले में 

काफिले के सामने wrong side से तेजी से आती हुई गाड़ी के कारण घटित दुर्घटना की उच्च स्तरीय जाँच का निर्णय लिया गया है।

पुलिस महानिदेशक प(डीजीपी)  उत्कल रंजन साहू ने बताया कि इस घटना की जाँच डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम को सौंपी गई है।इस घटना में मुख्यमंत्री की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त होते हुए बाल बाल बची थी।


डीजीपी  साहू ने इस दुर्घटना में पुलिस एएसआई  सुरेन्द्र सिंह की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। वहीं दुर्घटना में घायल पुलिस कर्मियों एवं अन्य घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है। 

बुधवार, 11 दिसंबर 2024

 विद्युत निगमों में 487 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी Advertisement issued for direct recruitment to 487 posts in power corporations

विद्युत निगमों में 487 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी Advertisement issued for direct recruitment to 487 posts in power corporations



विद्युत सुदृढ़ीकरण में आगे बढ़ते हुए भर्ती की जा रही है, कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखने के लिए सरकार प्रतिबद्ध - ऊर्जा मंत्री

जयपुर। प्रदेश के पांच विद्युत निगमों में विभिन्न संवर्ग के कुल 487 पदों पर सीधी भर्ती की जायेगी। बिजली कम्पनियों में विभिन्न पदों यथा कनिष्ठ अभियन्ता (इलेक्ट्रिकल) के 228 पदों, कनिष्ठ अभियन्ता (मैकेनिकल) के 25 पदों, कनिष्ठ अभियन्ता (सी एण्ड आई/कम्युनिकेशन) के 11 पदों, कनिष्ठ अभियन्ता (फायर एण्ड सेफ्टी) के 2 पदों, कनिष्ठ रसायनज्ञ के 5 पदों तथा तकनीशियन-III (आईटीआई) के 216 पदों (कुल 487) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। उक्त पदों हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी जनवरी 2025 में जारी की जायेगी।


ऊर्जा मंत्री  हीरा लाल नागर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा की गई भर्ती सम्बन्धी घोषणाओं के अनुसरण में राज्य सरकार की पांचों विद्युत कम्पनियों (उत्पादन निगम, प्रसारण निगम, जयपुर/अजमेर/जोधपुर विद्युत वितरण निगम) के विभिन्न संवर्गों के पदों से जुड़ने हेतु इच्छुक योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगें गये हैं। योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते है।


ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान करने और कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखने के लिए प्रतिबद्ध है। विद्युत निगमों के सुदृढ़ीकरण की दिशा में आगे बढ़ते हुए सीधी भर्ती की जा रही है।


विज्ञापन के अनुसार उपरोक्त सभी पदों हेतु जनवरी 2025 से निम्न में से किसी भी वेबसाईट पर जाकर लिंक के जरिए आवेदन किया जा सकता है-

www.energy.rajasthan.gov.in,    www.energy.rajasthan.gov.in/rrvun,

www.energy.rajasthan.gov.in/rrvpn,    www.energy.rajasthan.gov.in/jvvnl,

www.energy.rajasthan.gov.in/jvvnl,             www.energy.rajasthan.gov.in/jvvnl


आवेदन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को उपरोक्त वेबसाईट से जुड़े रहने की सलाह दी गई है।

----