Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डीजीएस बलवंतपुरा की छात्रा को एनसीसी में मिला ’A’ सर्टिफिकेट



बलंवतपुरा । डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल बलंवतपुरा की छात्रा आराध्या लाल को एनसीसी  में मिला ’A’ सर्टिफिकेट । विद्यालय प्राचार्या इन्दु सोनी ने बताया कि 3 RAJ बटालियन एनसीसी सीकर द्वारा सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग स्कूलों से लगभग 1600 विद्यार्थियों ने भाग लिया था । जिसमें विद्यालय कि छात्रा आराध्या लाल ने परीक्षा देकर ’A’ (सर्टिफिकेट) प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। इस मौके पर कमांडिग ऑफिसर जे एस लांबा,सुबेदार रामावतार सिंह ने बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। 

विद्यालय सचिव बी. एल. रणवां व विद्यालय प्राचार्या इन्दु सोनी ने छात्रा को बधाई दी तथा एनसीसी के माध्यम सें देश सेवा व समाज के लिए अच्छा कार्य करने की आशा व्यक्त की है।