Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ़ के बेटे डॉक्टर शिव प्रसाद खेदड़ होंगे प्रसिद्ध लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में विभागाध्यक्ष।

नवलगढ़ - झुन्झुनू जिले की खेदड़ो की ढाणी तन कोलसिया निवासी डॉ शिवप्रसाद खेदड़ को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज दिल्ली में मनोचिकित्सा विभाग का प्रमुख (एचओडी) नियुक्त किया गया है।
डॉ खेदड़ 2014 से इसी मेडिकल कॉलेज में फेकल्टी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
1916 में स्थापित लेडी हार्डिंग एशिया की पहली महिला कॉलेज है जो भारत सरकार के अधीन आती है।
डॉ खेदड़ देश के ख्यातनाम मनोचिकिसकों में गिने जाते है जो मरीजों के बीच अपनी व्यवहार कुशलता,नम्रता व अपनत्व के लिए पहचाने जाते हैं। 
डॉ खेदड़ पहले से ही अस्पताल की सीडब्लूडी समिति के उपाध्यक्ष है तथा यूपीएससी,ईएसआईसी,एलएचएमसी जैसे क़ई प्रतिष्ठ चयन आयोगों में चयन बोर्ड पैनल्स में हैं।
मनोचिकित्सा के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं व शोध पहल के लिए उन्हें प्रतिष्ठित जी सी बोराल पुरूस्कार और डॉ ए के कला पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है ।
मनोचिकित्सा विभाग में ओपीडी सेवाओं,इंडोर बेड और पीजी शीटों के विस्तार में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
खेदड़ ने बताया कि वे नई जिम्मेदारी की नई चुनोतियों को स्वीकार करते हुए उत्कृष्ट नैदानिक देखभाल,रोगियों की सेवा के साथ एलएचएमसी में मनोचिकित्सा प्रशिक्षण के लिए मानकीकृत शिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन करवाकर विकास के नए आयाम स्थापित करने के प्रयास करेंगे।
जीवन परिचय
डॉ शिवप्रसाद खेदड़ का जन्म खेदड़ो की ढाणी तन कोलसिया जिला झुन्झुनू में हुआ। इनकी शिक्षा भी ग्रामीण क्षेत्र की ही है। इन्होंने एमबीबीएस व एमडी की डिग्री एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर से,रेजिडेंट पीजीआईएमईआर डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली से की, इनकी प्रथम नियुक्ति मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली में हुई। इनके ताऊ रामचन्द्र खेदड़ व पिता शिशुपाल खेदड़ ने अपने पिता शिवनारायण खेदड़ के नाम से ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं की शिक्षा के लिए बालिका विद्यालय भवन बनाकर सरकार को सुपुर्द किया जो अभी उच्च माध्यमिक स्तर पर विज्ञान व कला संकाय में चल रहा है तथा उस विद्यालय के भौतिक व शैक्षिक विकास के लिए अब भी डॉ खेदड़ स्वयं व इनका परिवार प्रमुख भामाशाह की भूमिका निभा रहे हैं।
डॉ खेदड़ वर्तमान में अपनी माता स्वर्गीय परमेश्वरी देवी की स्मृति में अपने गांव में एक अस्पताल बनवा रहे है जिसके लिए इनके परिवार ने भूमि दान कर दिया है व भवन निर्माण की प्रक्रिया चल रही है,ग्रामीण क्षेत्र में यह एक उत्कृष्ट सुविधाओ वाला अस्पताल होगा।
डॉ खेदड़ की नई नियुक्ति पर कमलेश तेतरवाल एपीसी समग्र शिक्षा,डॉ अशोक चौधरी,डॉ अर्षा चौधरी आस्था अस्पताल झुन्झुनू ,राजेश कुलहरि भारत गैस मण्डावा,महेश कुलहरि बीकानेर,डॉ संजीव राहड़ आईमैक्स अस्पताल सीकर, डॉ डीपी चौधरी नोबल केयर अस्पताल, डॉ विजय फगेड़िया नीरजा अस्पताल सहित चिकित्सा व शिक्षा क्षेत्र के अनेक व्यक्तियों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी है।