Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कूमावास खीचड़ान में लैपटॉप मिलने पर मेधावी छात्रों का सम्मान

कुमावास-राजस्थान सरकार की ओर से मेधावी छात्रों को लेपटॉप  वितरण योजना मे झुंझुनूं जिला मे  राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय कूमावास खीचड़ान  से  17 विधार्थियो लेपटॉप मिलने पर विद्यालय की  ओर से विधार्थियों का सम्मान किया गया।  कार्यक्रम मे अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया अनिता चौहान ने की।,कार्यक्रम का संचालन कर रहे संदीप कालेर ने बेटी बचाओ -बेटी पढा़ओ,वृक्ष लगाओ ,स्वचछता ,के बारे मे  बताया । गांव के सरपंच बजरंग सिंह,दिपचंद वर्मा ,केदारमल जी पूर्व अध्यापक,वार्ड पंच  सिराजुद्दीन खिलजी , हैड टीचर अमित शर्मा ने ग्राम से आये हुए महमानों को  प्रवेशोत्सव के  बारे बताया।