खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर। कस्बे में गुरु नानक देव का 548वां प्रकाशोत्सव गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा धूमधाम से शनिवार को मनाया जाएगा। सरदार अर्जुनसिंह वधवा के अनुसार गुरु नानक देव के गुरु पर्व के दिन शबद कीर्तन तथा साप्ताहिक पाठ की समाप्ति प्रवचन होगा। महाआरती एवं अरदास कर सुख- शांति की मंगल कामना की जाएगी। दोपहर एक बजे से गुरुद्वारे में गुरुजी का अटूट लंगर बरताया जाएगा। इससे पूर्व शुक्रवार को तडक़े कस्बे में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में सरदार अमरजीतसिंह, उत्तमसिंह, दयालदास, नरेश खुराना, प्रभुशरण नागपाल, अमरीकसिंह, लालचंद पंजाबी, रमेश वधवा सहित पंजाबी समाज के लोग मौजूद थे।
श्रीमाधोपुर। कस्बे में गुरु नानक देव का 548वां प्रकाशोत्सव गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा धूमधाम से शनिवार को मनाया जाएगा। सरदार अर्जुनसिंह वधवा के अनुसार गुरु नानक देव के गुरु पर्व के दिन शबद कीर्तन तथा साप्ताहिक पाठ की समाप्ति प्रवचन होगा। महाआरती एवं अरदास कर सुख- शांति की मंगल कामना की जाएगी। दोपहर एक बजे से गुरुद्वारे में गुरुजी का अटूट लंगर बरताया जाएगा। इससे पूर्व शुक्रवार को तडक़े कस्बे में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में सरदार अमरजीतसिंह, उत्तमसिंह, दयालदास, नरेश खुराना, प्रभुशरण नागपाल, अमरीकसिंह, लालचंद पंजाबी, रमेश वधवा सहित पंजाबी समाज के लोग मौजूद थे।