खबर -पवन दाधीच
साथ में आया एससी परिवार चोरी की चपेट में
खिरोड़ -बसावा में स्थित महाजनों की हवेली में गुरूवार रात को तीसरी बार अज्ञात चोरों ने ताले तोड़े। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीतीरात को बसावा गांव में रामगोपाल गोयल की हवेली में ओमप्रकाश महाजन के कई कमरों के अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ डाले। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि हवेली में क्या चोरी हुआ है इस बात का कोई पता नहीं लगा सकते। हवेली के मालिक बाहर रहने की वजह से कुछ पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों के मुताबिक इस हवेली में पहले भी दो बार अज्ञात चोरों ने ताले तोडक़र लाखों रूपये का सामान चुरा लिया था मगर इस बार जब तक हवेली के मालिक नहीं आ जाते तब तक चोरी होने की बात का कोई पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस के अनुसार इसी रात को बसावा गांव के निवासी चुन्नीराम मेघवाल के घर में भी अज्ञात चोरों ने एक बकरी व बकरी के दो बच्चे, चांदी की पायजेब, पहनने का कोट व तीन हजार रूपए नकदी चुरा लिए। चोरी होने की नवलगढ़ थाने में चुन्नीराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करना शुरू कर दिया है। इधर बसावा ग्रामीणों ने बताया कि बसावा में पहले भी कई बार चोरियां हो चुकी है। इस हवेली में चौकीदार भी रहता था मगर अब चौकीदार भी नहीं रहता है और ग्रामीणों द्वारा गांव पहरे लगवाने की व्यवस्था भी नहीं की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा भी गांव में रात्री गश्त भी लगाई जा रही है इससे दिन प्रतिदिन चोरियों की घटना बढ़ती ही जा रही है। बसावा के पड़ौसी गांव खिरोड़, मोहनवाड़ी, पुरोहितों की ढ़ाणी, चैनगढ़, बारवा आदि गांवों में लोगों का कहना है कि पलिस प्रशासन द्वारा रात्री गश्त शुरू करने से इलाके में होने वाली चोरियों पर अंकुश लग सकता है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इलाके के इन गांवों में रात्री गश्त शुरू करवाने की मांग की है।
साथ में आया एससी परिवार चोरी की चपेट में
खिरोड़ -बसावा में स्थित महाजनों की हवेली में गुरूवार रात को तीसरी बार अज्ञात चोरों ने ताले तोड़े। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीतीरात को बसावा गांव में रामगोपाल गोयल की हवेली में ओमप्रकाश महाजन के कई कमरों के अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ डाले। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि हवेली में क्या चोरी हुआ है इस बात का कोई पता नहीं लगा सकते। हवेली के मालिक बाहर रहने की वजह से कुछ पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों के मुताबिक इस हवेली में पहले भी दो बार अज्ञात चोरों ने ताले तोडक़र लाखों रूपये का सामान चुरा लिया था मगर इस बार जब तक हवेली के मालिक नहीं आ जाते तब तक चोरी होने की बात का कोई पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस के अनुसार इसी रात को बसावा गांव के निवासी चुन्नीराम मेघवाल के घर में भी अज्ञात चोरों ने एक बकरी व बकरी के दो बच्चे, चांदी की पायजेब, पहनने का कोट व तीन हजार रूपए नकदी चुरा लिए। चोरी होने की नवलगढ़ थाने में चुन्नीराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करना शुरू कर दिया है। इधर बसावा ग्रामीणों ने बताया कि बसावा में पहले भी कई बार चोरियां हो चुकी है। इस हवेली में चौकीदार भी रहता था मगर अब चौकीदार भी नहीं रहता है और ग्रामीणों द्वारा गांव पहरे लगवाने की व्यवस्था भी नहीं की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा भी गांव में रात्री गश्त भी लगाई जा रही है इससे दिन प्रतिदिन चोरियों की घटना बढ़ती ही जा रही है। बसावा के पड़ौसी गांव खिरोड़, मोहनवाड़ी, पुरोहितों की ढ़ाणी, चैनगढ़, बारवा आदि गांवों में लोगों का कहना है कि पलिस प्रशासन द्वारा रात्री गश्त शुरू करने से इलाके में होने वाली चोरियों पर अंकुश लग सकता है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इलाके के इन गांवों में रात्री गश्त शुरू करवाने की मांग की है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khirod
Latest
Nawalgarh