नवलगढ़ -आज दिव्या आर्किटेक्ट के भव्य शुभारम्भ पर बधाई देते हुए मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण ने प्रो.विनीत घोड़ेला को बधाई देते हुये कहा की आर्किटेक्ट की आज के युग में अहम भूमिका है ।
किस तरह से एक छोटी से छोटी जगह का सही उपयोग किया जा सकता है । इसमें आप जैसे लोगो की दिशा से ही सम्भव हो पाता है । उद्धघाटन में ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद चोपड़ा , समाजसेवी रविन्द्र पुरोहित , भाजपा युवा नेता योगेन्द्र मिश्रा , गिंडा राम सैनी भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे । इनके अलावा अरविन्द शर्मा , प्रकाश सैनी , रामधन गुर्जर , हरीश जोशी , अशोक चोबदार , नरोत्तम घोड़ेला लालचन्द घोड़ेला , श्रीराम जोशी मनीष बगड़िया , रमेश मुरारका, प्रमोद झकनाडिया, सीताराम बिरोलिया , कृष्ण गोपाल जोशी , घनस्याम मिश्रा , अनिल मिंत्तर राजकुमार शर्मा, प्रकाश सैनी, विजय सोती, ईश्वर मुरारका ,गौतम खंडेलवाल ,नदीम भाटी ,सीताराम घोड़ेला, राजेश बरमूडा ,विकास पूनिया, लालचन्द बेरी ,पार्षद वासिद जिन्दरान , इम्तियाज उमर, शुभकरण सैनी , नरेंद्र घोड़ेला, सहदेव घोड़ेला ,अनिल अग्रवाल, कमलकिशोर पंवार, शशी कुमार , विजय घोड़ेला , विशाल पंडित, तरुण मिंत्तर , हनीफ छिपा , पार्षद रामावतार जी ढंड , कामेश्वर प्रसाद सैनी सहित कई प्रबुद्धजन मौजूद रहे ।
Categories:
Business
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh