खबर - पंकज पोरवाल
भवन और पानी सप्लाई पद्धति की की सराहना
भीलवाड़ा । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के डायरेक्टर देवेश देवल, डिप्टी डायरेक्टर जितेन्द्र सिंह तोमर तथा जिला कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल ने शुक्रवार को सांगानेर में नवनिर्मित मेडिकल कालेज का विजिट किया। डायरेक्टर देवेश देवल ने भवन की सराहना की और लेक्चर थियेटर और लेबोरेट््री को अंतर्राष्ट्््रीय स्तर का बताया। मेडिकल कालेज में पानी सप्लाई के लिए अपनाई गई पद्धति को भी उन्होंने सराहा। गौरतलब है कि कालेज में पानी सप्लाई के लिए केम्पस के अंदर 30 मीटर स्टेजिंग की (30 मीटर के पिल्लर पर) टंकी बनाई गई है। टंकी की उंचाई के कारण बिना किसी मोटर के टंकी का पानी मेडिकल कालेज की छत तक आसानी से पहुंच जाता है। निर्माण करने वाली फर्म के अनुसार पूरे राजस्थान में इस उंचाई की यह पहली टंकी है। इसी के साथ पानी गर्म करने के लिए मेडिकल कालेज की छत पर लगाये गये सोलर पैनल की भी अधिकारियों ने प्रशंसा की। उन्होंने कालेज प्रिन्सीपल राजेश पाठक को निर्देश दिये हैं कि वे हर हाल में 15 मई तक सेटअप पूरा कर फोटोग्राफ जिला कलक्टर को सबमिट करदें ताकि मई माह में ही मंत्रालय की ओर से प्रस्तावित विजिट पूरी करवाई जा सके। दोनों अधिकारी भारत सरकार की ओर से ग्राम स्वराज की समीक्षा के लिए भीलवाडा पहुंचे थे। इस दौरान सीईओ जिला परिषद गजेन्द्र सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं मेडीकल कालेज स्टाफ मौजूद रहे।
भवन और पानी सप्लाई पद्धति की की सराहना
भीलवाड़ा । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के डायरेक्टर देवेश देवल, डिप्टी डायरेक्टर जितेन्द्र सिंह तोमर तथा जिला कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल ने शुक्रवार को सांगानेर में नवनिर्मित मेडिकल कालेज का विजिट किया। डायरेक्टर देवेश देवल ने भवन की सराहना की और लेक्चर थियेटर और लेबोरेट््री को अंतर्राष्ट्््रीय स्तर का बताया। मेडिकल कालेज में पानी सप्लाई के लिए अपनाई गई पद्धति को भी उन्होंने सराहा। गौरतलब है कि कालेज में पानी सप्लाई के लिए केम्पस के अंदर 30 मीटर स्टेजिंग की (30 मीटर के पिल्लर पर) टंकी बनाई गई है। टंकी की उंचाई के कारण बिना किसी मोटर के टंकी का पानी मेडिकल कालेज की छत तक आसानी से पहुंच जाता है। निर्माण करने वाली फर्म के अनुसार पूरे राजस्थान में इस उंचाई की यह पहली टंकी है। इसी के साथ पानी गर्म करने के लिए मेडिकल कालेज की छत पर लगाये गये सोलर पैनल की भी अधिकारियों ने प्रशंसा की। उन्होंने कालेज प्रिन्सीपल राजेश पाठक को निर्देश दिये हैं कि वे हर हाल में 15 मई तक सेटअप पूरा कर फोटोग्राफ जिला कलक्टर को सबमिट करदें ताकि मई माह में ही मंत्रालय की ओर से प्रस्तावित विजिट पूरी करवाई जा सके। दोनों अधिकारी भारत सरकार की ओर से ग्राम स्वराज की समीक्षा के लिए भीलवाडा पहुंचे थे। इस दौरान सीईओ जिला परिषद गजेन्द्र सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं मेडीकल कालेज स्टाफ मौजूद रहे।
Categories:
Ajmer Division
Bhilwara Distt
Bhilwara News
Latest