गुरुवार, 12 जुलाई 2018

गायत्री परिवार नवलगढ़ ने लगाये मुक्तिधाम में सैकड़ो पौधे

नवलगढ़ अखिल विश्व गायत्री परिवार नवलगढ़ के तत्वांवधान मे खटीकान मौहल्ले स्थित संस्कारो की जन्मभूमि गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय की और से आज झाझड़ रोड़ स्थित अनुसूचित जाति मुक्तिधाम में ‘विशाल वृक्षारोपण‘ कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा के नेतृत्व में किया गया । इस अवसर पर 200 छायादार वृक्ष लगाये गये। प्रधानाचार्य ने समस्त स्टाफ सहित विद्यार्थियो से पौधो की देख रेख व संरक्षण करने का संकल्प भी करवाया। विद्यार्थियों का उत्साह देखने लायक था, कोई गड्डा खोद रहा है तो कोई पेड़ लगा रहा है, कई विद्यार्थी और स्टाफ बाल्टीयो से पानी दे रहे थे। इस अवसर पर राजेश चैहान, विद्याधर सांखला, अखिलेश चावला, विजय कुमार दायमा, पार्षद प्रतिनिधि राकेश दायमा एवं युवा अध्यक्ष सुनिल सामरिया का प्रयास सराहनीय रहा। सैकडो की संख्या में विद्यार्थियो ने 200  पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। इस पावन मौके पर अनिल सैनी, नरेश चावला, मोन्टी बागडी, दिनेश सांखला, सोनू चावला, राकेश सैनी, कृष्ण बागड़ी, रोहित छिनवाल, सचिन असवाल, पिन्टु असवाल, आकाश मालावत, युवराज चावला, प्रिंस ढाका, विष्णु चैहान, शुभम चावला, करण चावला, अजय सामरिया, युवराज नायक, विशाल चैहान, मयंक चावला, लोकेश सैनी, पंकज जालवाल, कमल सैनी, रविन्द्र ढाका, अंकित कुलदीप, विजय सैनी, आकाश कुमावत, मुनेष सैनी, धनेष जालवाल, अनिल कुमावत, हिमांशु सैनी, राहुल सांखला, विकास चावला, राहुल चावला आदि उपस्थित थे।

Share This