Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बालिका शिक्षा को लेकर भाजपा सरकार है संकल्पित - ओमेन्द्र चारण

नवलगढ़ ( देवीपुरा बणी ) राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय , देवीपुरा बणी में निशुल्क साईकिल वितरण हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण रहे , अध्यक्षता भाजपा ग्रामीण बसावा मण्डल अध्यक्ष बीरबल यादव ने की , विशिष्ठ अतिथि के रूप में सरपंच निर्मला देवी , पूर्व सरपंच भागुराम रहे । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण ने कहा बालिका शिक्षा को लेकर भाजपा सरकार है संकल्पित है और आज सरकार बालिकाओ को प्रोत्साहन के लिए कई योजनाए चला रही है । जिससे कि प्रतिभाये आगे निकल कर आये ,  भारत के गाँवों में प्रतिभाएं बसती है और भाजपा सरकार इन प्रतिभाओ को निखारने का काम कर रही है ।  कार्यक्रम में प्रधानचार्य सुशिल कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम में कक्षा 9 की कुल 23 बालिकाओ को साईकिल वितरित की गई । इस अवसर पर बलबीर सिंह शेखावत फौजी , हरलाल , गोरधन सिंह शेखावत , लक्ष्मण सिंह गुर्जर , ओमप्रकाश शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ और अभिभावक मौजूद रहे ।