खेतड़ी -उपखंड के नंगली सलेदी सिंह के चरण सिंहनगर में बसपा विधायक पूरणमल सैनी ने सीसी सड़क का उद्घाटन किया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गोकुलचंद दुधवा, एडवोकेट हवासिंह बबेरवाल थे, जबकि अध्यक्षता सरपंच दीपिका कंवर ने की। विधायक पूर्णमल सैनी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही रहने दी गई है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की सडक़ों, बिजली, पेयजल व अन्य समस्याओं का मुद्दा समय-समय पर विधानसभा में उठाया गया, इसी के तहत विकास कार्य करवाए गए है। इस मौके पर शीशराम, बसपा तहसील अघ्यक्ष जगदीश कुमावत, श्योपाल, कर्णसिंह, धर्मपाल चौधरी, लालसिंह, सतरूपसिंह, ओमप्रकाश, इंद्राज जांगिड़, हरलाल जांगिड़, महावीर, बजरंगलाल, झंडुराम, भागीरथ सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News