खबर - पंकज पोरवाल
भीलवाड़ा - प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि ऋण माफी के नाम पर किसानों के साथ धोखा किया गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि कांग्रेस को किसी ने सौगंध नहीं दिलाई कि वे दस दिन में किसानों का कर्जा माफ करे। वे साल भर में यह काम कर सकती थी। भीलवाड़ा में छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि पचास दिन बीत गये है लेकिन कांग्रेस अब कर्जा माफी के नाम पर बगल झांक रही है। उन्होंने कहा कि अपने फायदे के लिए किसानों को झांसे में रखा। सभी तरह के कर्जे माफ करने की उम्मीद के चलते लोगों ने कांग्रेस को जीता दिया। यह धोखा नहीं तो और क्या है? उन्होंने कहा कि दस दिन में कोई कर्जा माफ कर नहीं कर सकता। भाजपा ने भी कर्जा माफ किया लेकिन पूरी तैयारी के साथ। प्रदेश में कानून व्यवस्था की चर्चा करते हुए कहा कि जो लोग चिल्लाते थे कि छोटी बच्ची के साथ रेप हो गया, ये हो गया वो हो गया लेकिन इस महीने की सारी घटनाओं को जोड़कर देखोगे तो पता लगेगा कि मेरे कार्यकाल में 6 महीने में घटनाएं होती थी वह एक महीना पांच दिन में हो चुकी है। एक सवाल के जवाब में कटारिया ने कहा कि उन्हें कलक्टर का फोन आया था कि कार्यक्रम में कोई घटना हो सकती है। लेकिन उन्होने आने से मना नहीं किया। कटारिया ने कहा कि कार्यक्रम आयोजित कर लिया है तो जो होगा देखेंगे, आना तो है ही। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर कहा कि मैंने चालीस साल में पहला ऐसा प्रधानमंत्री देखा है जो कहता है कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा। भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए उन्होंने जन धन खाते खुलवा दिये और सारा पैसा सीधा गरीब के खाते में जा रहा है किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा नहीं। उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा दुष्मन भ्रष्टाचार था जिसे प्रधानमंत्री ने अपने योजना से मारा है।
Categories:
Ajmer Division
Bhilwara Distt
Bhilwara News
Latest
Politics