खबर - प्रशांत गौड़
जयपुर। लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को करारा शिकस्त देकर संसद भवन पहुंची केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को प्रदेश दौरा पर रही ।उन्होंने राजसमंद के नाथद्वार में श्री जी के दर्शन करने के बाद कहा कि वह ठाकुर के आशीर्वाद से चुनाव जीती है जिसकेबाद उनसे आशीर्वाद लेने आई है। राजसमंद जिले में नाथद्वारा मंदिर में स्मृति ईरानी पूर्जा अर्चना की। ईरानी ने संवाददाताओं से कहा कि मैं ठाकुरजी का आशीर्वाद लेने यहां आई हूं, मैंने जिंदगी में जो भी हासिल किया है वह सब ठाकुरजी के आशीर्वाद के कारण ही है। गांधी परिवार के गढ़ अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ा उलटफेर करने वाली स्मृति ईरानी को मोदी सरकार में इस बार दो मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है जिसके बाद उनका यह पहला राजस्थान दौरा रहा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश का उत्थान, विकास और देश को बदलने की तरफ काम शुरू कर दिया है। मोदी जी ने जो कहा वो सब वादे पूरे होंगे।
Categories:
Jaipur
Jaipur Distt
Jaipur Division
Jaipur News
Latest