नवलगढ़ - युवा व्यवसायी सवाई सिंह डुमरा की माता जी लक्ष्मीदेवी पत्नी हरलाल सिंह महला का आकस्मिक निधन आज ( बुधवार ) को गया। वो करीब 75 वर्ष की थी इनका दाहसंस्कार 14 नवम्बर (गुरुवार ) को सुबह 11 बजे निज निवास गांव डुमरा से होगा। लक्ष्मी देवी अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ कर गयी है