नवलगढ़ - कस्बे में में कर्फ्यू लगा है। लोग परेशान है। की हम लोगो को दवाई , दूध और राशन कहाँ से मिलेगा। और सरकार अपनी और से पूरा प्रयास भी कर रही है। सभी के लिए दूकानदार भी नियुक्त कर दिए गए है। आप इनको फ़ोन करें तो आपके पास दूध दवाई और राशन पहुँच जायेगा। लोग भी काफी जागरूक है भी जो लोग हेल्प करे है उनके साथ अपनी फोटो भी क्लिक कर रहे है। ऐसे ही हमको एक फोटो मिली जिसे क्लिक किया अरुण गौड़ महंत श्री लक्ष्मीनृसिंह मंदिर ने। महंत जी ने राजसमाचार को ये फोटो भेजी उन्होंने कहा की ये फोटो आप लगाए जिससे इन कोरोना कमांडोज का मनोबल ऊँचा हो उन्होंने लिखा " मानव सेवा माधव सेवा" :
ये कथन तो आपने बहुत बार सुना होगा लेकिन इसे चरितार्थ बहुत कम लोग ही कर पाते हैँ इसका एक उदाहरण श्री जैन मेडिकल के श्री महेंद्र जी जैन ने प्रस्तुत किया कल से मेरे पिताजी बीमार थे प्रशासन के निर्देशानुसार में बाहर नहीं जा सकता था लेकिन जैन मेडिकल से संपर्क करने पर उन्होंने शीघ्रता दिखाते हुए मुझे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दवा घर पहुंचाई इसके लिए इनका ह्रदय से आभार | इस कठिन समय में लोगो को भी इससे प्रेरणा लेनी चाइये
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh